DELHI: UGC NET सेकंड फेज के एग्जाम की तारीख बढ़ी, अब इस दिन होगी परीक्षा, 16 सितंबर से जारी होगा  एडमिट कार्ड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: UGC NET सेकंड फेज के एग्जाम की तारीख बढ़ी, अब इस दिन होगी परीक्षा, 16 सितंबर से जारी होगा  एडमिट कार्ड

DELHI.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने यूजीसी नेट सेकंड फेज के एग्जाम (ugc net second phase exam)को स्थगित कर दिया है। अब ये एग्जाम 20 से 30 सितंबर के बीच 64 सब्जेक्ट में होगा। इस बात की जानकारी यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार (Chairman Professor M Jagadesh Kumar)ने दी है। पहले ये एग्जाम अगस्त महीने में होने थे। 



अब इस दिन होगा एग्जाम



यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 केसेकंड फेज के एग्जाम  20 से 30 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी।  सेकंड फेज में 64 विषयों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। बता दें यूजीसी नेट का ये एग्जाम पहले  12, 13 और 14 अगस्त को  होना था। अब इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा अगले महीने होगी। 



इस दिन से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड



यूजीसी नेट सेकंड फेज के एग्जाम के एडमिट कार्ड  16 सितंबर,2022 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (admit card download) कर सकते हैं।



फर्जी नोटिस पर न दें ध्यान



यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वो सोशल मीडिया पर एग्जाम को लेकर चल रही अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। एग्जाम के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। 




नेशनल टेस्टिंग एजेंसी Delhi National Testing Agency University नोटिफिकेशन College post graduate youth Chairman Professor M Jagadesh Kumar यूनिवर्सिटी कॉलेज       यूजीसी नेट 2022 चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार