Aadhaar Card: जन्म से ही अस्पताल में मिल जाएगा आधार कार्ड, 5 साल बाद कराना होगा ये

author-image
एडिट
New Update
Aadhaar Card: जन्म से ही अस्पताल में मिल जाएगा आधार कार्ड, 5 साल बाद कराना होगा ये

बच्चों के लिए भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके लिए देश में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI एक नई पहल करने जा रही है। सभी देशवासियों को आधार कार्ड सुनिश्चित करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए UIDAI अब नवजात शिशुओं को अस्पताल में ही आधार एनरोलमेंट देने की योजना बना रही है। सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आने से पहले उसके पास आधार कार्ड होगा।

बर्थ सर्टिफिकेट से पहले मिलेगा आधार कार्ड

UIDAI के CEO सौरभ गर्ग के मुताबिक वह नवजात शिशुओं को आधार नंबर देने के लिए बर्थ रजिस्ट्रार के साथ टाईअप करने की कोशिश कर रहे हैं। गर्ग ने कहा कि 99.7% वयस्क आबादी को आधार के दायरे में लाया जा चुका है। इसके तहत अब तक देश की 131 करोड़ आबादी को एनरोल किया गया है। अब हमारी कोशिश नवजात शिशुओं का नामांकन करने की है।

कैसे किया जाएगा शिशुओं को रजिस्टर

गर्ग ने बताया कि  बच्चे के जन्म के समय ही उनकी फोटो क्लिक कर आधार कार्ड दे दिया जाएगा। UIDAI के सीईओ ने कहा कि हम पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लेते हैं, लेकिन हम माता-पिता में से किसी एक के साथ इसे लिंक करते हैं। पांच साल की उम्र पार करने के बाद बच्चों का बायोमेट्रिक्स लिया जाएगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

UIDAI Aadhaar Enrolment Newborns Hospitals soon