UP में बदलते रिश्ते: मुलायम की बहू BJP का दामन थाम सकती हैं, 2017 में हार गई थीं

author-image
एडिट
New Update
UP में बदलते रिश्ते: मुलायम की बहू BJP का दामन थाम सकती हैं, 2017 में हार गई थीं

लखनऊ. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Mulayam Singh Yadav Daughter in Law Aparna) बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, अपर्णा की बीजेपी से बातचीत करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से लड़ा था, जिसमें वे दूसरे नंबर पर रही थीं। इसमें वे बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। हालांकि, अपर्णा को करीब 63 हजार वोट मिले थे। अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में 16 जनवरी को बीजेपी में कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान अपर्णा भी बीजेपी का दामन थामेंगी।



बीजेपी के करीब रहीं: अपर्णा यादव हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करती आई हैं। राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा देकर वे काफी सुर्खियों में रहीं। इसके साथ दत्तात्रेय होसबले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह बनने पर उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।



महाराजजी का सम्मान करती हूं: एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में अपर्णा से पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी और बीजेपी के लिए आपकी सहानुभूति है, इस पर अपर्णा ने कहा था कि वे योगी हैं, मेरे परिवार के संस्कार रहे हैं कि मैं संत-महात्माओं का सम्मान करती हूं। उस हिसाब से मैं महाराजजी का बहुत सम्मान करती हूं, मैं उन्हें मुख्यमंत्री बनने से पहले से सम्मान देती आई हूं। मुझे नहीं पता था कि वे मुख्यमंत्री बन जाएंगे। वे गौरक्षक और गौप्रेमी हैं, इसलिए उन्हें नमन है।



योगी सरकार के कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि योगीजी बहुत मेहनती हैं, साधारण हैं, वह धर्म के साथ चलने वाले व्यक्ति हैं, मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, बाकी सरकार के स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से काम नहीं हो पा रहा। मीडिया से ही पता चलता है कि अधिकारी नहीं सुन रहे। ऐसे में योगीजी को गौर फरमाना पड़ेगा, क्योंकि सरकार तो बीजेपी की है। 

 


BJP बीजेपी Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Akhilesh Yadav अखिलेश यादव Mulayam Singh Yadav मुलायम सिंह यादव SP Aparna Yadav अपर्णा यादव सपा उत्तर प्रदेश चुनाव up election