लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज यानी 20 फरवरी को तीसरे फेज की वोटिंग हो रही है। 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी करहल (मैनपुरी) सीट पर सभी की निगाहें हैं। अखिलेश के चाचा और मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर (इटावा) से मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार को विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज का मतदान खत्म हो चुका है। इस बार करीब 60% वोटिंग हुई है।
यूपी में जिन 16 जिलों में मतदान चल रहा है, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल है। पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुई खुर्शीद, पूर्व आईपीएस असीम अरुण भी चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 10 और 14 फरवरी को 113 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
मोदी की अपील: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- पंजाब में विधानसभा चुनाव है। यूपी में भी तीसरे फेज के चुनाव की वोटिंग है। लोग बड़ी संख्या में वोटिंग करें, खासकर वे युवा जो पहली बार मतदान कर रहे हैं।
The Punjab elections and the third phase of the UP elections are being held today. I call upon all those voting today to do so in large numbers, particularly the youth as well as first time voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
मुलायम से मिलने पहुंचे शिवपाल: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल वोटिंग से पहले बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचे। शिवपाल पहले ही अपनी पार्टी का सपा में विलय कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे फेज की वोटिंग जारी है। अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
59 सीटों का गणित: 16 जिलों में 30 सीटें यादव और मुस्लिम बाहुल्य हैं। ऐसे में इसको सपा का मजबूत गढ़ कहा जाता है। 2017 में मोदी लहर में बीजेपी ने यहां जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी। तब सपा के खाते में 8 और बसपा और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती थी। 2017 में 59 में से 35 सीटें ऐसी थी, जहां सपा दूसरे नंबर पर रही थी।