प्रयागराज: आज तय हो सकता है बाघंबरी गद्दी का उत्तराधिकारी, पंचायती निरंजनी अखाड़े की बैठक

author-image
एडिट
New Update
प्रयागराज: आज तय हो सकता है बाघंबरी गद्दी का उत्तराधिकारी, पंचायती निरंजनी अखाड़े की बैठक

प्रयागराज. यहां की बाघंबरी गद्दी मठ के उत्तराधिकारी (Successor) को लेकर आज फैसला होगा। इसके लिए पंचायती निरंजनी अखाड़े की बैठक बुलाई गई है। पंच परमेश्वर की बैठक में मठ बाघंबरी गद्दी के अगले उत्तराधिकारी पर आम सहमति बनाने की कोशिश होगी। हालांकि, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच (CBI Investigation) प्रस्तावित होने और षोडशी भंडारा ना होने की वजह से कई संत इस बैठक को टालने के भी पक्ष में हैं। फिलहाल, उत्तराधिकार के मसले पर विचार-विमर्श के लिए अखाड़े के सभी पंच प्रयागराज पहुंच गए हैं।

कल तक कई पंच नहीं पहुंचे थे

फंदे से लटके मिले महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को समाधि दिए जाने के बाद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर महंत कैलाशानंद की मौजूदगी में पंच परमेश्वर की बैठक में बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी का निर्णय लिए जाने का ऐलान किया गया। कुछ पंचों के ना पहुंच पाने की वजह से 23 सितंबर की देर रात तक यह बैठक नहीं हो सकी। आखिरकार निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने 24 सितंबर को इस पर पंच परमेश्वर की बैठक में आम सहमति बनाने के लिए हामी भरी। 

बलवीर पर एकराय नहीं

बाघंबरी मठ का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा, इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है। सुसाइड नोट में उप महंत बलवीर गिरि को उत्तराधिकार सौंपने की बात कई है, लेकिन कई संतों की ओर से इस नोट को गलत करार दिए जाने के बाद संशय खड़ा हो गया है। लिहाजा नए उत्तराधिकारी को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। कहा जा रहा है कि बाघंबरी मठ की जिम्मेदारी किसी बड़े और साफ-सुथरी छवि वाले संत को दी जा सकती है, ताकि मठ के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर की परंपरा और गरिमा को बनाए रखा जा सके। 

ये हैं निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर

सचिव निरंजनी अखाड़ा- महंत रवींद्र पुरी
सचिव निरंजनी अखाड़ा- महंत ओंकार गिरि
सचिव निरंजनी अखाड़- महंत रामरतन गिरि
महंत केशव पुरी
महंत राधे गिरि
महंत नरेश गिरि

Prayagraj प्रयागराज चुनाव The Sootr Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश decision Successor बलवीर गिरि Baghambri Math throne बाघंबरी मठ गद्दी का उत्तराधिकारी महंत नरेंद्र गिरि