UP चुनाव में ‘भगवान’ आए: रोज सपने में कृष्ण आते हैं, कहते हैं तुम्हारी सरकार बनेगी- अखिलेश

author-image
एडिट
New Update
UP चुनाव में ‘भगवान’ आए: रोज सपने में कृष्ण आते हैं, कहते हैं तुम्हारी सरकार बनेगी- अखिलेश

लखनऊ. अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत 5 राज्य (उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर) में विधानसभा चुनाव होने हैं। सबकी नजर फिर से उत्तर प्रदेश पर टिकी है। इसकी वजह भी है। केंद्र (Central) में सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है, क्योंकि सूबे से 80 लोकसभा सीट हैं। फिलहाल बीजेपी (BJP) पूरे दमखम के साथ यूपी में काबिज है। प्रदेश में योगी सरकार है। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी+अलायंस (अपना दल) को 64 सीटें मिली थीं। इस बार भी यूपी में जोरआजमाइश जारी है। इस बीच बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा कि योगी मथुरा से चुनाव लड़ें। मुझे सपने में भगवान कृष्ण ने ये आदेश दिया। इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी 3 अगस्त को जवाब दिया। 



क्या बोले अखिलेश?: ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं, अब उन्हें कोई पास नहीं कर सकता। अब जो पास कराने आ भी रहे हैं, वो भी नहीं करा पाएंगे। रात में हमारे सपने में भगवान कृष्ण आए थे। कह रहे थे कि आपकी (सपा की) सरकार बनने वाली है। भगवान एक दिन सपने में नहीं आए, हर दिन आते हैं। कोई दिन ऐसा नहीं जिस दिन भगवान सपने में आकर ये ना कहते हों कि आपकी सरकार बनने जा रही है। इन्होंने (बीजेपी सांसद) तो पत्र में लिखा है, हमें तो रोज सपने में आते हैं। जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से चुनाव लड़ूंगा।’ अखिलेश का भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2022



बीजेपी सांसद की अपील: BJP के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को मथुरा सीट से चुनाव लड़ाने की सलाह दी है। यादव ने पत्र में लिखा- 'ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगीजी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें।' यादव बताते हैं कि रात में मेरी आंखें दो बार खुलीं और मुझे लगा कि भगवान कृष्ण मुझसे कह रहे हैं कि मैं आलाकमान को कहूं कि योगी जी मथुरा से चुनाव लड़ें। इसलिए सुबह मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा।



यादव के मुताबिक, भगवान कृष्ण के मंदिर पर जो मस्जिद खड़ी है, उससे मुक्ति कौन दिला सकता है, इस बारे में लोग सोचते हैं? राम मंदिर ना बने इसके लिए जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की फौज खड़ी कर दी थी, ऐसे लोग भगवान कृष्ण का मंदिर कभी नहीं बनाएंगे। चाहे वे अखिलेश यादव हों, राहुल गांधी हों या मायावती या कोई और हो। भगवान कृष्ण के मंदिर का निर्माण सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं।


BJP बीजेपी Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Akhilesh Yadav अखिलेश यादव The Sootr सरकार SP Lord Krishna dream उत्तर प्रदेश चुनाव up election every day Govt Formed भगवान कृष्ण सपने में आना सपा सरकार