शाह की मौजूदगी में योगी ने भरा पर्चा, पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
शाह की मौजूदगी में योगी ने भरा पर्चा, पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 4 फरवरी को गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) दाखिल किया। ये पहली बार है, जब योगी गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यह भी पहली बार है जब गृह मंत्री अमित शाह किसी के नामांकन में शामिल हुए। 




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2022



गोरखपुर शहर पर बीजेपी का कब्जा: पांच बार से सांसद योगी पहली बार गोरखपुर में शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 33 सालों से भाजपा का कब्जा है। योगी के नामांकन में खुद गृह मंत्री अमित शाह और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे। नामांकन के बाद अमित शाह गोरक्षनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस मेगा शो के जरिए भाजपा ने पूर्वांचल में बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। गृह मंत्री ने कहा, 'यूपी की जनता बीजेपी के साथ है। इस बार फिर 300 सीट जीतेंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।'




— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 4, 2022



नामांकन से पहले सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जीत की कामना की। इसके अलावा योगी ने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ का भी आशीर्वाद लिया। BJP के प्रदेश पदाधिकारियों ने गोरखपुर में डेरा डाल लिया है।



विपक्ष के पास मुद्दा नहीं: महाराणा प्रताप कॉलेज में आयोजित सभा में शाह ने कहा, 'योगी के शासन में माफिया जेल में हैं। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान जेल में ही रहेंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं।'



'उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है।'




— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 4, 2022



डोर-टू-डोर कैंपेन भी कर सकते हैं शाह: संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोरखपुर दौरे में योगी का नामांकन कराने के बाद योगी के साथ घर-घर जनसंपर्क कर बीजेपी को वोट देने की अपील कर सकते हैं।



इस सीट पर भी नजर: मैनपुरी की करहल सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने यहां केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का उतारा है। इसी सीट पर बसपा के कुलदीप नारायण मैदान में हैं। यहां कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा।


मायावती Mayawati BSP BJP बीजेपी Amit Shah अमित शाह Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Akhilesh Yadav अखिलेश यादव बसपा Gorakhpur गोरखपुर SP सपा यूपी चुनाव 2022 UP Election 2022 Baba Gorakhnath Temple बाबा गोरखनाथ मंदिर