UP चुनाव में पाक: जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार- संबित

author-image
एडिट
New Update
UP चुनाव में पाक: जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार- संबित

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि इस चुनाव में जिन्ना को हमारी पार्टी नहीं लाई, बल्कि अखिलेश यादव लाए हैं। अखिलेश यादव पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते। वे दुश्मन मानेंगे भी कैसे, जो करे जिन्ना से प्यार, वह कैसे करे पाकिस्तान से इनकार। 




— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 24, 2022



अखिलेश कसाब को भी चुनाव देते: पात्रा ने अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी करने को लेकर भी अखिलेश को आड़े हाथ लिया। कहा कि अखिलेश उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी सूची में ज्यादातर उम्मीदवार गुंडे और मवाली हैं। उन्हें पता है कि अगर वे सूची जारी करेंगे, तो जनता के सामने उनकी पोल खुल जाएगी। पात्रा ने जेल गए कैंडिडेट नाहिद हसन को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरा। संबित ने कहा कि अगर आतंकी कसाब और याकूब मेमन जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी चुनाव में उतारने से नहीं हिचकते।




— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 24, 2022



10 मार्च के बाद EVM बेकार लगेगी: संबित ने कहा कि अभी अखिलेश चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं कि ओपिनियन पोल पर रोक लगे। मैं कहना चाहता हूं कि अखिलेश को अभी ओपिनियन पोल बेकार लग रहा है। मैं लिख के दे सकता हूं कि 10 मार्च के बाद उन्हें EVM भी बेकार लगेगी। ये एक्सप्रेस वे का चुनाव है। आपको बीजेपी एक्सप्रेस वे (गंगा एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे) और सपा के गुंडई-दंगाई एक्सप्रेस वे के बीच में चुनना है।




— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 24, 2022


BJP बीजेपी Akhilesh Yadav अखिलेश यादव Sambit Patra संबित पात्रा SP सपा up election यूपी इलेक्शन Pakistan-Jinnah पाकिस्तान-जिन्ना