/sootr/media/post_banners/0fff01019491e10958d4898870ecaa17e330ccac6e5148e5e24e5ffc76147555.jpeg)
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि इस चुनाव में जिन्ना को हमारी पार्टी नहीं लाई, बल्कि अखिलेश यादव लाए हैं। अखिलेश यादव पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते। वे दुश्मन मानेंगे भी कैसे, जो करे जिन्ना से प्यार, वह कैसे करे पाकिस्तान से इनकार।
जिसे जिन्ना से हो प्यार
वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार!
अखिलेश जी ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिन्दुस्तान का असली दुश्मन नहीं है, भाजपा वोटों के खातिर पाकिस्तान को दुश्मन मानती है
अखिलेश जी क्या भारत का दुश्मन आपका दुश्मन नहीं है? पाकिस्तान के प्रति इतना प्रेम क्यों? pic.twitter.com/wPhjBmuZNN
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 24, 2022
अखिलेश कसाब को भी चुनाव देते: पात्रा ने अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी करने को लेकर भी अखिलेश को आड़े हाथ लिया। कहा कि अखिलेश उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी सूची में ज्यादातर उम्मीदवार गुंडे और मवाली हैं। उन्हें पता है कि अगर वे सूची जारी करेंगे, तो जनता के सामने उनकी पोल खुल जाएगी। पात्रा ने जेल गए कैंडिडेट नाहिद हसन को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरा। संबित ने कहा कि अगर आतंकी कसाब और याकूब मेमन जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी चुनाव में उतारने से नहीं हिचकते।
समाजवादी पार्टी जिस प्रकार गुंडों माफियाओं तथा अपराधियों को टिकट दे रही है उस हिसाब से तो अच्छा है की आज कसाब और याक़ूब मेमन को फांसी हो गई है वर्ना अखिलेश जी का बस चलता तो याकूब मेमन को भी नाहिद हसन के साथ चुनावी मैदान में उतार देते! pic.twitter.com/7uHlI8dCvt
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 24, 2022
10 मार्च के बाद EVM बेकार लगेगी: संबित ने कहा कि अभी अखिलेश चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं कि ओपिनियन पोल पर रोक लगे। मैं कहना चाहता हूं कि अखिलेश को अभी ओपिनियन पोल बेकार लग रहा है। मैं लिख के दे सकता हूं कि 10 मार्च के बाद उन्हें EVM भी बेकार लगेगी। ये एक्सप्रेस वे का चुनाव है। आपको बीजेपी एक्सप्रेस वे (गंगा एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे) और सपा के गुंडई-दंगाई एक्सप्रेस वे के बीच में चुनना है।
हार की हताशा में अखिलेश जी आज ओपीनियन पोल पर बरस रहे है।
मैं दावे से कह सकता हूं कि 10 मार्च को अखिलेश जी अपनी हार का दोषारोपण EVM पर करेंगे। pic.twitter.com/t0KXXG2cJq
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 24, 2022