लखनऊ. यूपी चुनाव (UP Election) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। पूर्वांचल के दिग्गज कांग्रेस नेता रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने 25 जनवरी को बीजेपी जॉइन कर ली। इसी दिन उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था। आरपीएन ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, आईबी मिनिस्टर अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से उतारने की तैयारी में है।
ये बोले आरपीएन सिंह: 32 साल पहले मैं जिस पार्टी (कांग्रेस) में जुड़ा था, आज वो पार्टी नहीं रह गई। मैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से आता हूं। यूपी में बीते सालों में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है। यूपी में काफी विकास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। ये सब डबल इंजन की सरकार के चलते हुआ है। आरपीएन यूपी में विधायक और यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
पिछड़े वर्ग से आते हैं: आरपीएन सिंह पिछड़ी जाति (सैंथवार-कुर्मी) से आते हैं। पूर्वांचल में सैंथवार लोगों की खासी संख्या है। कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया इसमें खास इलाके हैं। पूर्वांचल में आरपीएन का अपना भी अच्छा होल्ड है।
यूपी में चुनाव: प्रदेश में 403 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी। पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।