UP: कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं अजय चौधरी

author-image
एडिट
New Update
 UP: कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं अजय चौधरी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (President of Samajwadi Party) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बेहद करीबी माने जाने वाले अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी जारी है। अजय चौधरी NCR के बड़े बिल्डर के तौर पर जाने जाते हैं। लोग उन्हें संजू नागर (Sanju Nagar) के नाम से जानते हैं। वे ACE group के चेयरमैन भी हैं। बहुत कम लोग उन्हें अजय चौधरी के नाम से जानते हैं। बताया जाता है कि अजय चौधरी को साल 2010 से 2017 के बीच नेताओं का खूब साथ मिला, जिसकी वजह से इन्होंने खूब नाम कमाया और देखते ही देखते बड़े बिल्डर बन गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले भी अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। आयकर विभाग अब उनके ऑफिस में भी छापेमारी की है। ACE ग्रुप के कई प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर में चल रहे हैं।



अजय चौधरी के घर IT अफसरों के साथ पुलिसकर्मी मौजूद : बताया गया कि महरमपुर गांव निवासी अजय उर्फ संजु नोएडा में बड़ा बिल्डर है। मंगलवार सुबह पांच बजे उसके पैतृक आवास महरमपुर में इंकम टैक्स विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में सात अफसर और नौ पुलिसकर्मी पहुंचे। मकान का ताला खुलवा कर तलाशी लेनी शुरु कर दी। इस दौरान हलका विरोध भी हुआ। लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। अभी तलाशी का काम जारी है। अभी कोई कैश, जेवरात या आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की सूचना नही मिली है।



स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई छापेमारी की सूचना : बिल्डर अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की ओर से बागपत में होने वाली रेड की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नही दी गई है।



समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां छापेमारी : गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी (Perfume Businessman) और समाजवादी पार्टी के एमएलसी (Samajwadi Party MLC) पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी (Pushparaj Jain) के ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी की छापेमारी हुई थी। आयकर विभाग की टीम ने तब कन्नौज (Kannauj), कानपुर, दिल्ली और मुंबई (Mumbai) में 50 अलग-अलग जगहों पर रेड डाली थी। इसी सिलसिले में मुंबई के विलेपार्ले, अंधेरी, गोरेगांव और मलाड में पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों की तलाशी हुई थी। इनकम टैक्स  विभाग की टीम ने कन्नौज में मोहम्मद याकूब परफ्यूम (Mohammad Yaqoob Perfume) पर इनकम टैक्स की रेड की थी।


Income Tax Department Akhilesh Yadav Kannauj President of Samajwadi Party Ajay Chaudhary Sanju Nagar ACE group Samajwadi Party MLC Mohammad Yaqoob Perfume