UP: अखिलेश के करीबियों पर IT के छापे, सपा अध्यक्ष बोले- अभी ED, CBI भी आएंगी

author-image
एडिट
New Update
UP: अखिलेश के करीबियों पर IT के छापे, सपा अध्यक्ष बोले- अभी ED, CBI भी आएंगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी (SP, सपा) के नेताओं पर 18 दिसंबर को आयकर विभाग (Income Tax, IT) ने छापेमारी की। लखनऊ में जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में इनकम टैक्स ने छापा मारा। ये सभी लोग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं। इनकम टैक्स के अधिकारी पूरा काफिला लेकर रेड करने पहुंचे हैं। अखिलेश यादव ने निशाना साधा कि अभी तो ईडी (ED, प्रवर्तन निदेशालय) और CBI भी आएंगी।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम घरों के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। जहां-जहां टीम कार्रवाई कर रही हैं, उन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, कोई अवैध पैसा नहीं: राजीव राय

IT की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची। राय ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरे पास कोई अवैध पैसा नहीं है। मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आया। यह उसी का नतीजा है। 

राजीव के घर के बाहर हंगामा 

जब IT टीम सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर में अंदर छानबीन कर रही थी तो बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। टीम वाराणसी से राजीव के मऊ स्थित घर पहुंची।  

इन नेताओं के घरों पर भी छापा

लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के घर पर छापा पड़ा। IT की टीम ने जैनेंद्र यादव के घर को बारीकी से खंगाला। उधर, अखिलेश के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के मैनपुरी स्थित घर पर भी 12 गाड़ियों से अफसर पहुंचे। इस दौरान टीम किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रही। आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

क्या बोले अखिलेश?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन्हीं का तो इंतजार था। अभी तो इनकम टैक्स आया है। ईडी आएगा, सीबीआई आएगी। ना जाने कौन कौन सी संस्थाएं आएंगी। ना जाने कौन-कौन सी साजिश की जाएंगी, अफवाहें फैलाई जाएंगी? लेकिन साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी। उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होगा। अगर IT अफसरों ने एक महीने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की। उनके पास तो पहले से जानकारी रही होगी। चुनाव से पहले ही ये क्यों किया गया?

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मैनपुरी इनकम टैक्स Income tax Mainpuri आयकर का छापा छापा Samajwadi party मऊ सपा नेता करीबी नेता up आगरा उत्तर प्रदेश में रेड Agra Mau many Places close leaders अखिलेश यादव Akhilesh Yadav raids SP The Sootr