लखीमपुर का नया वीडियो: चश्मदीद ने कहा- 90 की स्पीड से रौंदते हुए निकली गाड़ी

author-image
एडिट
New Update
लखीमपुर का नया वीडियो: चश्मदीद ने कहा- 90 की स्पीड से रौंदते हुए निकली गाड़ी

लखनऊ. लखीमपुर खीरी घटना (Lakhimpur Kheri Incident) का 6 अक्टूबर रात नया वीडियो (New Video) सामने आया। वीडियो उसी वक्त का बताया जा रहा है, जब गाड़़ी ने किसानों को कुचला। इस वीडियो का कुछ हिस्सा पहले भी सामने आया था, जिसको लेकर विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने सरकार को निशाने पर लिया था। ताजा वीडियो पहले के मुकाबले ज्यादा लंबा और साफ है। इसमें दिख रहा है कि किस तरह कार तेजी से आई और किसानों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। फिर कार खुद भी आगे जाकर रुक गई, जिसके पीछे लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शनकारी किसान (Farmers) भागते हुए दिख रहे हैं।3 अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राजनीति तो जमकर हो रही है, लेकिन इंसाफ (Justice) की तरफ कोई ठोस कदम बढ़ता नहीं दिखता। राजनेता पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं, प्रशासन ठोस जांच का भरोसा दे रहा है, लेकिन अब तक जो वीडियो-सबूत आए हैं या FIR दर्ज हुई हैं, उनके आधार पर गिरफ्तारी तो दूर, पूछताछ तक नहीं हुई।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी किया ट्वीट

पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस नए वीडियो को ट्वीट किया। वरुण ने ये भी लिखा- वीडियो पूरी तरह साफ है। प्रदर्शनकारी इस मर्डर पर चुप नहीं बैठेंगे। निर्दोष किसानों के खून बहाने वाले की जवाबदेही तय होनी चाहिए। हर किसान के दिमाग में दोषियों को लेकर अहंकार और क्रूरता की बात घर कर जाए, इसके पहले उन्हें न्याय मिल जाना चाहिए।

मंत्री के बेटे समेत 14 पर FIR, पर कोई गिरफ्तार नहीं

लखीमपुर में 4 किसानों समेत 8 लोगों की जान गई थी। UP सरकार ने हर किसान के परिवार को 45 लाख रुपए का चेक देने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। हालांकि, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

राहुल-प्रियंका लखीमपुर पहुंचे थे

योगी सरकार ने काफी ना-नुकुर करने के बाद आखिरकार राहुल गांधी और उनके डेलिगेशन को 6 अक्टूबर को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर पहुंचे थे। मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को हिरासत में ले लिया था। लखीमपुर जाने से पहले राहुल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा था कि मार दीजिए, काट दीजिए, हमें फर्क नहीं पड़ता। यह हमारी सालों पुरानी ट्रेनिंग हैं। यह हमारे परिवार की ट्रेनिंग है। हिंदुस्तान की आवाज को कुचला जा रहा है।

up eyewitness विपक्ष का हमला bjp govt रौंदते हुए निकल गई गाड़ी नया वीडियो सामने आया उत्तर प्रदेश की लखीमपुर घटना Opposition Angers speed car trampled visit The Sootr Lakhimpur Kheri Incident Rahul Gandhi