लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की मौत और उसके बाद भड़की हिंसा में 5 अन्य की जान चली गई। इसके बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। 4 अक्टूबर को लखीमपुर जाने की कोशिश कर रहे सपा अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव को भी हिरासत (Detained) में ले लिया गया। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा किसानों पर जुल्म कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे और किसानों को 2-2 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। अखिलेश के धरने से कुछ दूरी पर भीड़ ने पुलिस की जीप को आग लगा दी।इस बीच लखीमपुर में सरकार और किसानों के बीच समझौता हो गया है। सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन में आरोपियों को अरेस्ट करने का वादा भी किया गया है।
उमर ने भी साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में उत्तर प्रदेश को नया जम्मू-कश्मीर बताया।
यूपी हिंसा पर राहुल गांधी तल्ख
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021