लखनऊ. टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में पाकिस्तान की जीत (PAK Victory) और भारत की हार (India Defeat) पर खुशियां मनाने और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में यूपी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 5 जिलों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बताया कि पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह (Sedition) का केस दर्ज किया जाएगा।वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच हुआ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद यूपी समेत देश के कई हिस्सों में कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर पाक की जीत पर जश्न मनाने की खबरें आई थीं।
बरेली, बदायूं, सीतापुर और आगरा में केस दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक बदायूं का रहने वाला है। 24 अक्टूबर को उसने फेसबुक (Facebook) पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया और पाक झंडे की फोटो लगाकर जश्न मनाया था। बरेली के एक अन्य व्यक्ति पर आरोप है कि उसने वॉट्सऐप स्टेटस पर पाक खिलाड़ी का समर्थन और भारतीय टीम के बारे में अपशब्द लिखा। सीतापुर में भी पाकिस्तान के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर एक युवक के खिलाफ FIR कर गिरफ्तार किया गया। आगरा में भी पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने पर केस दर्ज किया गया।
श्रीनगर में मेडिकल छात्रा को धमकी
श्रीनगर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों का विरोध करने वाली छात्रा अनन्या जमवाल को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कश्मीर पुलिस ने जीत का जश्न मामले के मामले में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और गवर्मेंट कॉलेज (जीएमसी) के छात्रों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इसके बाद यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है।