कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार; रेड में जो मिला उसकी कल्पना नहीं कर पाएंगे

author-image
एडिट
New Update
कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार; रेड में जो मिला उसकी कल्पना नहीं कर पाएंगे

कानपुर. उत्तर प्रदेश में कन्नौज के इत्र कारोबारी (Perfume Businessman) पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई को जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने अंजाम दिया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है। अब तक की छापेमारी (Raid) के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश (Cash) और जूलरी (jewelery) बरामद की गई है। हालांकि, इस बरामदगी पर DGGI की तरफ से ऑफिशियल जानकारी आनी बाकी है।

घर के अंदर तहखाना मिला

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के अफसरों के मुताबिक, जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान जैन के घर के अंदर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाबियां मिलीं। कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदते हैं। इस बीच, 26 दिसंबर को जैन के कन्नौज स्थ‍ित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई।

DGGI और इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई

23 दिसंबर को डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस यानी DGGI और आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था। इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं। 

जैन तक कैसे पहुंची एजेंसियां?

अहमदाबाद की DGGI टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार से कम थे, ताकि Eway Bill न बनाना पड़े। इसके बाद DGGI ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां पर DGGI को करीब 200 फर्जी बिल मिले। यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा। 

इसके बाद DGGI ने पीयूष जैन के घर पर छापा मारा। जैसे ही जैन के घर अफसर पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बंडल पड़े थे। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। तभी से एजेंसियों की इत्र कारोबारी के यहां कार्रवाई जारी है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Perfume Businessman उत्तर प्रदेश up Kanpur SP पीयूष जैन गिरफ़्तार समाजवादी इत्र सपा The Sootr अखिलेश यादव इत्र कारोबारी samajwadi Itra Akhilesh Yadav Arrest Piyush Jain