अठावले की अंग्रेजी थरूर से अच्छी! मंत्री ने कांग्रेस नेता को बजट लिखना सिखाया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अठावले की अंग्रेजी थरूर से अच्छी! मंत्री ने कांग्रेस नेता को बजट लिखना सिखाया

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चा में बने हैं। कई बार वे सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे शब्द भी लिख देते हैं, जिनका मतलब समझ पाना अच्छे-अच्छों के बूते की बात नहीं होती। इस बीच, 10 फरवरी को थरूर के लिखे अंग्रेजी शब्द में सुधार करने की बात को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक ट्वीट काफी चर्चा में है। 



दरअसल, शशि थरूर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर दिए जाने वाले भाषण के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तकरीबन दो घंटे चली बजट बहस के जवाब में यह तस्वीर सब कुछ कहती है। थरूर की पोस्ट में रामदास अठावले के चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी रिएक्शन आया। इसमें उन्होंने थरूर को जवाब देते हुए उनके लिखे अंग्रेजी के शब्दों में सुधार की बात भी की है। अब अठावले और थरूर के बीच बातचीत का ट्वीट अब चर्चा में है।




— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) February 10, 2022

 



थरूर की अंग्रेजी के बड़े-बड़े कायल: अपनी अंग्रेजी से लोगों को डिक्शनरी निकालने पर मजबूर करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते साल दिसंबर में बीजेपी पर हमला बोलने के लिए एक और नए शब्द का इस्तेमाल किया था। बीजेपी पर हमला करते हुए थरूर ने 'Allodoxaphobia' शब्द को ट्वीट किया। थरूर ने इसके मायने भी बताए थे। कहा था- Allodoxaphobia यानी विचारों का बेवजह डर। इससे पहले थरूर ने 'farrago' और 'troglodyte' जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया था। farrago मतलब जहां कन्फ्यूज्ड मिक्स्चर होता है, troglodyte का मतलब उस व्यक्ति से होता है, जिसे जानबूझकर अज्ञानी या पुराने जमाने का माना जाता है।


Nirmala Sitharaman निर्मला सीतारमण Ramdas Athawale रामदास अठावले Congress leader कांग्रेस नेता Twitter ट्विटर Shashi Tharoor शशि थरूर केंद्रीय मंत्री budget Central Minister बजट