/sootr/media/post_banners/d9ac256b38744da1a5442df38ecbf467ac8835c02cc5466b79b2c30068acccb9.jpg)
AMRITSAR. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज यानि तिरंगा फहराएंगे। यह ध्वज आईसीपी अटारी पर स्थापित किया जा रहा है। तिरंगे की कुल ऊंचाई 418 फुट होगी। इतनी ऊंचाई पर फहराता हुआ तिरंगा पाकिस्तान तक साफ दिखाई देगा। गडकरी इस आयोजन से पहले हरमिंदर साहिब में मत्था टेकने भी जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्गों के काम की करेंगे समीक्षा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार सुबह अमृतसर पहुंच जाएंगे, श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेकने के बाद वे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे के काम की समीक्षा करेंगे, वे गांव हर्षा छीना के पास चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे।
हेलिकॉप्टर से भी होगा निरीक्षण
नितिन गडकरी अमृतसर और तरनतारन में नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के उपरांत अटारी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज का झंडारोहण भी करेंगे। इस दौरान बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को भी गडकरी निहारेंगे और बीएसएफ संग्रहालय भी जाएंगे। गडकरी के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।