UP: हिरासत में प्रियंका झाड़ू लगाती दिखीं, राहुल बोले- वे तुम्हारी हिम्मत से डर गए

author-image
एडिट
New Update
UP: हिरासत में प्रियंका झाड़ू लगाती दिखीं, राहुल बोले- वे तुम्हारी हिम्मत से डर गए

लखनऊ. यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को पुलिस ने 4 अक्टूबर तड़के साढ़े पांच बजे हिरासत में ले लिया। उन्हें हरगांव में ही हिरासत (Detained) में ले लिया और पीड़ितों से नहीं मिलने दिया। प्रियंका को सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया।प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने जिस गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा, वहां से उनका एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में प्रियंका कमरे में झाड़ू लगाती दिख रहीं हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि पूरा कमरा खाली पड़ा है और प्रियंका झाड़ू लगा रहीं हैं। प्रियंका को पीएसी की 22वीं बटालियन के गेस्ट हाउस (Guest House) में रखा गया।

आचार्य प्रमोद का ट्वीट- प्रियंका राक्षसों का नाश करने वाली शक्ति

— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 4, 2021

राहुल बोले- प्रियंका, वो तुमसे डर गए

प्रियंका के यूपी में आंदोलन पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। 

रॉबर्ट बोले- भरोसा है, प्रियंका उनसे मिलेंगी

इस मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक चैनल को बताया, 'उन्होंने (प्रियंका) रात को मुझसे कहा था कि मैं लखीमपुर पहुंचूंगी। वहां किसानों की मांगें कोई सुन नहीं रहा। उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई है। रात में बारिश हो रही थी, इसलिए उन्होंने कहा था कि वो सड़क से जाएंगी, लेकिन उनको वहां रोका गया। उनके पास ना तो कोई वारंट था, ना कोई डॉक्यूमेंट। मुझे पता है कि वो उन परिवारों से मिलकर ही रहेंगी। आपकी सरकार है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करें।'

हिरासत में लेने पर प्रियंका ने खासी नाराजगी जताई थी

हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका गांधी आग बबूला हो उठीं। उन्होंने पुलिस से कहा- 'अरेस्ट करो, हम खुशी से जाएंगे, लेकिन जिस तरह धक्का-मुक्की की गई। इसमें फिजिकल असॉल्ट (Physical Assault), अटेंप्ट टू किडनैप (Attempt to Kidnap), किडनैप (Kidnap), अटेंप्ट टू मोलेस्ट (Attempt to Molest), अटेंप्ट टू हार्म (Attempt to Harm) की धाराएं लगती हैं। समझे। मैं समझती हूं। छूकर देखो मुझे। जाकर अपने अफसरों मंत्रियों से वारंट लाओ, ऑर्डर लाओ। महिलाओं को आगे मत करो। मुझे धकेल कर लाए हो। तुम्हारे प्रदेश में यह नहीं चलेगा। देश का कानून चलेगा।

प्रियंका ने तीखे शब्दों में ये भी कहा- ‘हैलो सीओ साहब, ऑर्डर कहां है? ऑर्डर निकालिए। आपने मुझे कौन से ऑर्डर से रोका है? इसमें मुझे बैठाओगे? ये है लीगल स्टेटस तुम्हारा।’

वीडियो- प्रियंका की पुलिसवालों को सीधी चुनौती

priyanka gandhi The Sootr Uttar Pradesh farmer's death Guest House detained Lakhimpur Kheri seen sweeping प्रियंका गांधी झाड़ू लगाती दिखीं गेस्ट हाउस में प्रियंका ने झाड़ू लगाई राहुल गांधी ने किया ट्वीट हिम्मत से डरे