DEHRADUN/MUMBAI. उत्तराखंड में बड़ा बस हादसा हो गया। पौड़ी गढ़वाल जिले में बस खाई में गिरने से अब तक 25 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बस में 45-50 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में 21 लोगों को बचा लिया गया है। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। बस सीमडी गांव के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग पहुंच गए और रेस्क्यू में मदद की। अंधेरा होने की वजह से शवों और घायलों को मोबाइल की फ्लैशलाइट से खोजा।
एसडीआरफ ने रेस्क्यू के लिए कई टीमें रवाना कीं
4 अक्टूबर को रात करीब 8 बजे ये हादसा हुआ। SDRF को धूमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में बारात से भरी बस के खाई में गिरने की जानकारी मिली। एसडीआरएफ सेनानायक के निर्देश पर श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली और रुद्रपुर से रेस्क्यू टीमें रवाना की गईं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत दुखद घटना है। बस गहरी खाई में गिर गई है। मैंने वहां के अधिकारियों से बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किए जाएं।
महाराष्ट्र में भी बड़ा हादसा
मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर तेज रफ्तार कार खड़ी एंबुलेंस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 5 लोगों की मौत हो गई और 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना 4 अक्टूबर देर रात 3.30 बजे की है। असल में सी लिंक में इससे पहले भी यहां एक एक्सीडेंट हुआ। एंबुलेंस हादसे में घायल लोगों को लेने आई थी। रोड के किनारे जब इन्हें बैठाया जा रहा था, तभी एक कार आई और इन्हें रौंदती चली गई। इसके बाद एंबुलेंस समेत 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया। उसमें देखा जा सकता है कि वहां पर खड़ी गाड़ियों के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी।