Dehradun. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया। यहां 28 तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे।
हादसे का वीडियो देखें..
देहरादून में सीएम शिवराज सिंह चौहान
उत्तरकाशी में हुए बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रात में ही देहरादून पहुंच गए।
CM Shivraj Singh Chouhan arrives in Uttarakhand's Dehradun to take stock of relief operation pertaining to bus accident of pilgrims from Madhya Pradesh's Panna district in Uttarkashi district
25 people have died in the incident pic.twitter.com/ZxA1fkAyxH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
प्रधानमंत्री का राहत सहायता का ऐलान
PMO इंडिया ने ट्वीट किया कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं हर घायल को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives in the accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000 each.
— PMO India (@PMOIndia) June 5, 2022
मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 50 हजार देगी MP सरकार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।
हमारी एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है, जो राहत, बचाव, इलाज के अलावा मृतक श्रद्धालुओं के शव परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राहत राशि दी जाएगी। घायलों का उपचार हमारी प्राथमिकता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मप्र के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई तीर्थयात्रियों की मृत्यु होने और 6 के गंभीर रूप से घायल होने का दुखद समाचार है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 5, 2022
यमुनोत्री जा रहे थे
बताया जा रहा है कि पन्ना जिले के कुछ लोग चारधाम यात्रा के लिए बस बुक कर निकले थे। ये सभी यमुनोत्री जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई, देवेंद्रनगर, पहाड़ीखेड़ा के लोग तीन बसों में सवार होकर तीर्थयात्रा पर निकले थे। एक बस उत्तराखंड की ओर जा रही थी। दो बसों का फिलहाल कोई पता नहीं चला है। जो बस उत्तराखंड की ओर जा रही थी, वही डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हादसे का शिकार हुई। हादसे में बस सवार उदय सिंह और उसकी पत्नी को रेस्क्यू किया गया है। पत्नी गंभीर चोट आई हैं, उसे डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जिसे गंभीर चोटें आई हैं। उदय सिंह को हल्की चोटें हैं। पवई से विधायक प्रहलाद लोधी ने बताया कि कुछ लोगों से बात हुई है, वे सुरक्षित हैं। बसें पवई से गई थीं। घायलों से लगातार संपर्क में हैं। सीएम से भी बात हो रही है, वे भी वहां की सरकार से मदद की बात कर रहे हैं। जो लोग सुरक्षित हैं, वे जीप में थे और अलग रास्ते पर थे।
ये लोग थे बस में सवार
राजकुमार (38), राजकुवर (58), मेनकाप्रसाद (56), सरोज (54), बद्रीप्रसाद (63), करणसिंह (62), उदयसिंह (63), हक्की राजा (60), चंद्रकली (61), मोतीलाल (62), बलदेव (77), कुसुमबाई (77), अनिलकुमारी (50), कृष्णबिहारी (69), प्रभा ( 63), शकुंतला (60), पार्वती (62), शीलाबाई (61), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57), कन्छेदीलाल (62), राजाबाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57), वृंदाबेन (61), कमला (59), रामसखी ( 63), गीताबाई (55)।