DELHI: West Central Railway में निकली भर्तियां, जानें  किस पद पर कितनी वैकेंसी, 28 जुलाई तक करें अप्लाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: West Central Railway में निकली भर्तियां, जानें  किस पद पर कितनी वैकेंसी, 28 जुलाई तक करें अप्लाई

Delhi. अगर आप नौकरी करने के इच्छुक है तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपका इंतजार कर रही है। रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway) ने विभिन्न एनटीपीसी (टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है। 



किस पद पर कितनी वैकेंसी




  • सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 38 


  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 30

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 28 

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 9 

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट - 8 

  • स्टेशन मास्टर -8 



  • Qualification



    इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स (Candidates) के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  12वीं पास होना चाहिए या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री हो। 



    इन पदों पर अप्लाई करने के लिए ये उम्र चाहिए




    • जनरल कैटेगरी- 18-42 साल


  • ओबीसी कैटेगरी- 18- 45 साल

  • एससी/एसटी -18-47 साल



  • कैसे होगा सिलेक्शन



    कैंडिडेट्स का सिलेक्शन सिंगल स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (computer based test),एप्टीट्यूड टेस्ट,टाइपिंग स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) होगा और आखिर में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। ये सब के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा। 



    इस पद पर इतनी सैलरी




    • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट - 19900


  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 19900

  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 21700

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 29200

  • सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 29200

  • स्टेशन मास्टर - 35400



  • ऐसे करें अप्लाई




    • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.i पर जाएं


  • GDCE Notification No: 01/2022 लिंक पर क्लिक करें

  • New Registration पर जाएं

  • मांगी गई डिटेल्स डाले

  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें

  • फीस भरें और सबमिट करें


  • Indian Railways भारतीय रेलवे Delhi Candidates West Central Railway वेस्ट सेंट्रल रेलवे कैंडिडेट्स document verification डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन job railway job computer based test कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट