नई दिल्ली. शुक्रवार को वैक्सीनेशन के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से लोकसभा में पूछे गए सवाल पर सरकार ने लिखित जवाब दिया है। सरकार ने जवाब में कहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती। केंद्र सरकार ने जानकारी में बताया गया कि अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 तक 135 करोड़ वैक्सीन डोज ही उपलब्ध हो पाएगी।
दिसंबर 2021 तक सबको वैक्सीन नहीं
सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर वादा किया था कि दिसंबर दिसंबर 2021 तक 216 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी। इतनी डोज से देश में वैक्सीन के लिए पात्र सभी लोगों को वैक्सीन मिल पाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 साल से ऊपर के लोगों को दिसंबर 2021 तक वैक्सीनेट कर दिए जाने की उम्मीद है। देश में अब तक 42 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
MP में वैक्सीन की एक डोज भी बर्बाद नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन की बर्बादी का आंकड़ा आज लोकसभा में पेश किया। मंत्रालय के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा 1, 26, 743 वैक्सीन की डोज बर्बाद हुई है। इसके बाद जम्मू कश्मीर में वैक्सीन की 32,680 डोज खराब हुई है। लोकसभा में पेश आंकड़ों में बताया गया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में एक भी वैक्सीन की डोज बर्बाद नहीं हुई ।