नादिया में TMC नेता को गोली मारी, हुगली में महिला पार्षद को कुचलने की कोशिश

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
नादिया में TMC नेता को गोली मारी, हुगली में महिला पार्षद को कुचलने की कोशिश

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में हिंसा का जारी है। बीरभूम जिले में हुई 10 लोगों की हत्या का सुर्खियों में है। इस बीच, 23 मार्च की रात नादिया में एक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सहदेव मंडल बताया जा रहा है। वह नादिया जिले में टीएमसी के स्थानीय कार्यकर्ता थे। सहदेव की पत्नी अनीमा मंडल पंचायत सदस्य है। उधर, हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल कांग्रेस की ही महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश की गई। 



नादिया में सहदेव सड़क पर खून से लथपथ मिले थे। लोगों ने उन्हें बगुला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर उन्हें कृष्णानगर अस्पताल ले जाया गया, जहां ने दम तोड़ दिया। तारकेश्वर में महिला पार्षद रूपा सरकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पश्चिम बंगाल में पिछले महीने नगर निकायों के चुनाव हुए थे। इसके बाद से लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।



3 दिन पहले बीरभूम में भड़की हिंसा: बीरभूम में भी हिंसा की शुरुआत टीएमसी के एक पंचायत नेता की हत्या से हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बीरभूम के रामपुरहाट जैसी हिंसा कहीं नादिया में ना हो जाए। रामपुरहाट में भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 21 मार्च को पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया। इनके घरों को आग लगा दी गई थी। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हैं। 



हाईकोर्ट ने खुद नोटिस लिया: बीरभूम हिंसा के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने खुद नोटिस लिया। 23 मार्च को मामले की सुनवाई हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर घिरने पर यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी ऐसी हिंसा होने की आड़ लेकर बचने की कोशिश की। बंगाल सरकार ने बीरभूम हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाया है। इसके प्रमुख एडीजी सीआईडी ज्ञानवंत सिंह बनाए गए हैं। बीरभूम हिंसा मामले में 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 



HC ने मांगी रिपोर्ट: रामपुरहाट हिंसा मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की बेंच ने 24 मार्च दोपहर 2 बजे तक राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट ने जिला जज की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे लगाने और घटनास्थल की चौबीसों घंटे निगरानी करने का भी निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैब (CFSL, दिल्ली) मौके से तुरंत सबूत जुटाए। साथ ही चश्मदीदों को पुलिस सुरक्षा दी जाए।


बीरभूम नादिया West Bengal कुचलने की कोशिश Attempt to crush महिला पार्षद Nadia सहदेव मंडल Birbhum हिंसा तृणमूल कांग्रेस woman councilor Sahdev Mandal ममता बनर्जी Violence tmc Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल