विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान: डॉ. मनीषा पांडेय सहित दो महिला पत्रकार हुईं सम्मानित

author-image
एडिट
New Update
विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान: डॉ. मनीषा पांडेय सहित दो महिला पत्रकार हुईं सम्मानित

दिल्ली. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के अनन्य सहयोगी रहे काका कालेलकर (Kaka Kalelkar) और गांधीवादी साहित्यकार विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar) की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान समाजसेवा (Social Service) के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की डॉ. मनीषा पांडेय (Dr. Manisha Pandey) सहित दो महिला पत्रकारों को दिया गया। मंद बुद्धि के बच्चों सहित अन्य मानवीय कार्यों के लिए सक्रिय डॉ मनीषा पांडेय को और लंदन निवासी साहित्यकार और पत्रकार शिखा वार्ष्णेय को विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। जबकि दैनिक भास्कर नई दिल्ली की पत्रकार मीना को काका कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान (Kaka Kalelkar National Promotion Award) दिया गया। इस मौके पर डॉ मनीषा पांडेय सहित दो महिला पत्रकारों और साहित्य,शिक्षा,कला और समाज सेवा के लिए अन्य सात हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

दिल्ली में आयोजित हुआ था सम्मान समारोह

इन सभी को सम्मान गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा (Gandhi Hindustani Sahitya Sabha), नई दिल्ली और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान नोएडा (Vishnu Prabhakar Pratishthan Noida) द्वारा संचालित सन्निधि संगोष्ठी की ओर से केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष, कवि और भाषाविद अनिल जोशी को राजघाट स्थित सन्निधि सभागार में आयोजित समारोह में दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार मोहिनी माथुर सहित कुसुम शाह,  अतुल प्रभाकर, प्रसून लतांत और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

इन्हें मिला सम्मान

विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर ने बताया कि काका कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की याद में हर साल 10 युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों में अग्रसर होते प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है। अतुल प्रभाकर के मुताबिक 2021 के लिए विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान साहित्य के लिए अभिषेक अवस्थी,पत्रकारिता और साहित्य के लिए शिखा वार्ष्णेय,शिक्षा के लिए आलोक कुमार सिंह, समाज सेवा के लिए डॉ मनीषा पांडेय और नृत्य कला के लिए आकाश द्विवेदी चुने गए थे। इनके अलावा काका कालेलकर राष्ट्रीय प्रोत्साहन सम्मान के लिए रूपचन्द्र कला के लिए, डॉ जितेंद्र कुमार सोनी साहित्य के लिए, मीना पत्रकारिता के लिए, डॉ कंचन वर्मा अनुवाद और शिक्षा के लिए और मोनिका समाज सेवा के लिए सम्मानित किए गए। 

हर वर्ष युवाओं को सम्मानित किया जाता है

गौरतलब है कि गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से संचालित सन्निधि संगोष्ठी द्वारा पिछले नौ सालों से हर वर्ष युवाओं को सम्मानित किया जा रहा है। अभी तक इन सम्मानों से अस्सी से अधिक युवा सम्मानित किए जा चुके हैं। सन्निधि संगोष्ठी हर माह होती है,जिसमें साहित्य की विभिन्न विधाओं पर संगोष्ठी होती है, जिसमें युवाओं को मौका दिया जाता है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Chhattisgarh Mahatma Gandhi Social service Kaka Kalelkar Vishnu Prabhakar Dr. Manisha Pandey Kaka Kalelkar National Promotion Award Gandhi Hindustani Sahitya Sabha Vishnu Prabhakar Pratishthan Noida