भोपाल. आईएएस नियाज खान (Niyaz khand) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। चारों तरफ से नियाज को घिरता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) समर्थन में उतरे हैं। कांग्रेस नेता ने महाभारत का उदाहरण देकर नियाज का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आज भी नफरत फैलाने वालों की गड्डी हमारे प्यार मोहब्बत के बड़े गट्ठर से बहुत छोटी है। लेकिन हमें नफरत फैलाने वाले लोगों को मोहब्बत के रास्ते पर लाने के लिए निडर होकर प्रयास करना चाहिए। इधर द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek agnihotri) ने नियाज खान से मिलने का समय मांगा है।
नियाज खान से मिलना चाहते हैं अग्निहोत्री: दरअसल नियाज खान ने कहा था कि फिल्म कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच गई है। ये अच्छी बात है। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं भी फिल्म प्रोड्यूसर का सम्मान करूंगा। अगर वह इन पैसों को कश्मीरी ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण के लिए ट्रांसफर कर दे। यह एक महान दान होगा। विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए इसका जवाब दिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि मैं 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं। वहीं मुलाकात करूंगा। उन्होंने उनसे मिलने के लिए अपाइंटमेंट भी मांगा है। अग्निहोत्री ने कहा आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और आईएएस के अधिकारों के साथ कैसे कश्मीरियों की मदद कर सकते हैं। इस पर भी बात करेंगे।
Sir Niyaz Khaan Sahab, Bhopal aa raha hoon 25th ko. Please give an appointment so we can meet and exchange ideas how we can help and how you can help with the royalty of your books and your power as an IAS officer. https://t.co/9P3oif8nfL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022
दिग्विजय सिंह ने राही मासूम रजा का उदाहरण दिया: पूर्व सीएम ने सिलसिलेवार 5 ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कहा कि डॉ राही मासूम रजा को बी आर चोपड़ा ने महाभारत टीवी सीरियल का स्क्रिप्ट लिखने को कहा तो, पहले तो राही मासूम रजा ने इनकार कर दिया था। पर दूसरे दिन यह खबर न्यूज पेपर में छप गई। हजारों लोगों ने चोपड़ा को खत लिखा कि एक मुसलमान ही मिला है महाभारत लिखवाने के लिए। चोपड़ा ने सारे खत राही मासूम रजा के पास भेज दिए। सारे खत देखने के बाद राही मासूम रजा ने चोपड़ा से कहा कि अब मैं ही लिखूंगा महाभारत, क्योंकि मैं गंगा का पुत्र हूं। राही मासूम रजा ने जब टीवी सीरियल महाभारत लिखा तो उनके घर खतों के अंबार लग गए।
डॉ राही मासूम रज़ा को बी आर चोपड़ा ने महाभारत टीवी सीरियल का स्क्रिप्ट लिखने को कहा तो,पहले तो राही मासूम रजा ने इनकार कर दिया था। पर दूसरे दिन यह खबर न्यूज़ पेपर में छप गयी.......
1/n
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 20, 2022
उन्होंने लिखा कि लोगों ने खूब तारीफें की खूब दुआऐं दी। इतने खत आए कि खतों के कई गट्ठर बन गए। लेकिन एक बहुत छोटा सा गट्ठर उनकी मेज के किनारे सब खतों से अलग पड़ा था। जब किसी ने वजह पूछी तो जवाब मिला कि ये वो खत हैं जिनमे मुझे गालियां लिखी गई हैं। कुछ हिंदू इस बात से नाराज है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुसलमान होकर महाभारत लिखने की? और कुछ मुसलमान इसलिए नाराज हैं कि तुमने हिंदुओं की किताब को क्यूं लिखा......? लेकिन राही साहब का मानना था कि यही छोटी गड्डी दरअसल मुझे हौसला देती है कि मुल्क में बुरे लोग कितने कम हैं। आज भी नफरत फैलाने वालों की गड्डी हमारे प्यार मोहब्बत के बड़े गट्ठर से बहुत छोटी है। लेकिन हमें नफरत फैलाने वाले लोगों को मोहब्बत के रास्ते पर लाने के लिए निडर होकर प्रयास करना चाहिए। कठिन है लेकिन असंभव नहीं। अंत में जीत मोहब्बत और भाईचारे की ही होगी।
द कश्मीर फाइल्स की कमाई पहुंची 150Cr के करीब, MP के IAS नियाज खान ने दी ये नसीहत
मंत्री सारंग बोले-नियाज खान फिरकापरस्ती कर रहे, GAD को लिखेंगे लैटर; IAS का जवाब