भारत-रूस: AK-203 राइफल भारत में बनेगी, राजनाथ सिंह की रूसी रक्षा मंत्री से हुई मुलाकात

author-image
एडिट
New Update
भारत-रूस: AK-203 राइफल भारत में बनेगी, राजनाथ सिंह की रूसी रक्षा मंत्री से हुई मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत यात्रा पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाक़ात करेंगे। उनकी यह मुलाक़ात कई मायनों में महत्वपूर्ण और विशिष्ट मानी जा रही है।इससे पहले, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगु से भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बावजूद दोनों देशों के बीच यह अहम बातचीत हो रही है। लिहाजा चीन, अमेरिका के साथ पाकिस्तान की भी इस बातचीत पर नजर होगी।

भारत में बनेगी AK-203 राइफल

राजनाथ की रूसी रक्षा मंत्री के साथ इस मीटिंग में AK-203 राइफल को भारत में ही बनाने को मंजूरी दे दी गई है। दोनों मंत्रियों ने भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में इस असाल्ट राइफल को बनाने के समझौते पर दस्तखत किए।राजनाथ ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते समय की परीक्षा में पास हुए हैं। वैश्विक शांति, समृद्धि, आपसी समझ और भरोसे जैसे अनेक मुद्दों पर दोनों देशों के साझे हित हैं।

पहली बार भारत-रूस में 2+2 बातचीत

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की थी। दोनों मुलाकातें 2+2 डायलॉग के तहत हुईं। भारत के साथ यह दर्जा हासिल करने वाला रूस चौथा देश है। एक रूसी एक्सपर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच कम से कम 10 समझौते हो सकते हैं। ट्रेड, एनर्जी, कल्चर, डिफेंस, स्पेस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में तो दोनों देशों का आगे बढ़ना तय है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

AK 203 rifles putin India Visit Vladimir Putins India