BHOPAL. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत हुई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है। वहीं बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से सत्ता से कांग्रेस को बेदखल किया है। तीनों राज्यों की 519 विधानसभा सीटों पर चुनाव में बीजेपी ने 332 पर जीत का परचम लहराया हैं। कांग्रेस ने 170 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही 17 सीटें स्वतंत्र प्रत्याशियों समेत अन्य के खाते में गई हैं। केवल राजस्थान में 8 निर्दलीय प्रत्याशी ही सफल हो पाए है। अब हम जानेंगे तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत क्या रहा।
मध्य प्रदेश में वोट प्रतिशत
सबसे पहले बात मध्य प्रदेश की करेंगे जहां 230 में 163 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला है। बीजेपी की झोली में 54 सीटें ज्यादा गई है। इसके साथ ही बीजेपी का वोट प्रतिशत 48.55% रहा है। जो इस बार 7.53% ज्यादा रहा। पूरे राज्य में बीजेपी ने 48.55% यानी 2.11 करोड़ वोट हासिल किए, जो 2018 के 41.02% के मुकाबले 7.53% ज्यादा हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस के वोट प्रतिशत की बात करें तो उसमें 0.49% की गिरावट आई है। बीजेपी को मिले ज्यादा वोटों और इस आंशिक गिरावट की ही वजह से कांग्रेस की सीटें घटकर 66 रह गई। कांग्रेस को 40.40% यानी 1.75 करोड़ वोट मिले। पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस को मिले वोट बढ़े ही हैं। कम नहीं हुए हैं। एमपी में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 0.49% लेकिन 48 सीटें घट गई। कांग्रेस ने एमपी में 66 सीटों पर जीत दर्ज की है।
वहीं अन्य दलों की बाते करें तो बसपा का वोट प्रतिशत 3.40 रहा। लेकिन पार्टी 2 से घटकर 0 पहुंच गई। साथ ही 1.61 प्रतिशत वोट भी घट गए। इसी तरह समाजवादी पार्टी ने अपनी भी एक मात्र सीट खो दी। सपा का वोट प्रतिशत 0.46% रहा। जो घटकर 0.84% हो गया। वहीं आम आदमी पार्टी भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। इस चुनाव में उसका वोट प्रतिशत 0.54% रहा। जो घटकर 0.12 प्रतिशत हो गया। इस चुनाव में अन्य का वोट प्रतिशत 6.65 रहा। जो कम होकर 4.47% हो गया। मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है। रतलाम के सैलाना में BAP के कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीतकर आए हैं। 2018 में वे निर्दलीय चुनाव लड़े थे। उनके अलावा न तो कोई निर्दलीय चुनाव जीता और न ही किसी छोटी पार्टी को एक भी सीट नसीब हुई। कमलेश्वर डोडियार का 11.1% वोट मिले। बता दे कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड 76.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
राजस्थान में वोट प्रतिशत
अब बात राजस्थान की ... जहां 5 साल में सरकार बदलने के रिवाज के तहत बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने प्रदेश की 199 में से 115 सीटों पर जीत हासिल की हैं। इसके साथ ही बीजेपी की 42 सीटें बढ़ गई है। इसके साथ ही बीजेपी का वोट प्रतिशत 41.69% रहा है। जो इस बार 2.99% ज्यादा रहा।
दूसरी ओर कांग्रेस के वोट प्रतिशत की बात करें तो सिर्फ 0.2% की गिरावट आई है। बीजेपी को मिले ज्यादा वोटों और इस आंशिक गिरावट की ही वजह से कांग्रेस की सीटें घटकर 69 रह गई। इस चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 39.3% रहा। यानि राजस्थान में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 0.2% हुआ लेकिन 30 सीटें घट गई।
वहीं राजस्थान में 15 अन्य प्रत्याशी जीत कर आए हैं। जिनका वोट प्रतिशत 18.8% रहा। इस चुनाव में अन्य की 6 सीटें घटी है, 2018 के चुनाव में 21 अन्य दलों के कैंडिडेट जीत कर आए थे। इस बार 8 निर्दलीय समेत 15 अन्य विधायक बनने में सफल हुए हैं। भारत आदिवासी पार्टी को 3 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें, राष्ट्रीय लोक दल और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1-1 सीट मिली है, वहीं निर्दलीय को 8 सीटें मिली हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 2.4 प्रतिशत, बीएसपी को 1.8 प्रतिशत और नोटा को 0.96 प्रतिशत वोट मिले। वहीं करणपुर सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के कारण इस बार राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हुए है।
छत्तीसगढ़ में वोट प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की जीत का डंका बजा है। यहां बीजेपी ने 90 में से 54 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से अलग कर दिया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 46.3 प्रतिशत हुआ है। 2018 में बुरी तरह हारने वाली बीजेपी को इस चुनाव में 40 सीटें का फायदा हुआ है। पिछले चुनाव में बीजेपी 14 सीट ही जीत सकी थी। लेकिन इस चुनाव में सीटों और वोट प्रतिशत में बंपर इजाफा देखने को मिला। पूरे राज्य में बीजेपी ने 46.3% वोट हासिल किए, जो 2018 के मुकाबले 13.3% ज्यादा हैं।
कांग्रेस की बात करें उसे छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वोट प्रतिशत को नुकसान नहीं हुआ। इस बार कांग्रेस वोट प्रतिशत 42.3 रहा। जो पिछले बार के मुकाबले 0.7 ज्यादा रहा। वोट शेयर तो बढ़ा लेकिन कांग्रेस को 33 सीटों का नुकसान हुआ। इस चुनाव में भूपेश बघेल की इमेज को नुकसान नहीं हुआ। भूपेश ने अपनी छवि बचाने में कामयाबी हासिल की। वो पाटन सीट से 19 हजार 723 वोट के अंतर से जीते। वहीं भूपेश के कई मंत्री चुनाव हार गए। कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 71 सीटों पर जीत दर्ज की लेकिन इस घटकर 35 रह गई।
अन्य की बात करें तो केवलगोंड वाना गणतंत्र पार्टी की एक सीट पर जीत हुई है। पाली तानाखार सीट से गोंगपा के तुलेश्वर सिंह मरकाम की जीत हुई है। जिनका वोट प्रतिशत 11.5 प्रतिशत रहा। पिछले चुनाव में अन्य के खाते में 5 सीटें गई थी। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में ( 7 नवंबर 17 नवंबर) मतदान हुआ था।