तेलंगाना में 63.94% मतदान, एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे, बीआरएस को लग सकता है झटका

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
तेलंगाना में 63.94% मतदान, एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे, बीआरएस को लग सकता है झटका

NEW DELHI. दक्षिण भारत राज्य तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुके है। मतदाताओं ने अपने प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला कर दिया है। यहां गुरुवार को मतदान के बाद 2 हजार 290 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। यहां 63.94% मतदान दर्ज किया गया है। तेलंगाना समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। तेलंगाना में मतदान होते ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए है। यहां मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका लग सकता है। इसके अनुसार राज्य में कांग्रेस आगे दिख रही है।

दो सीट से चुनाव लड़ सीएम केसीआर

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों से 119 सीटों से 2 हजार 290 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रदेश में मतदान के लिए राज्यभर में 35 हजार 655 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 119 विधानसभा सीटों में से 19 अनुसूचित जाति और 12 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। हैदराबाद जिले में सबसे ज्यादा 15 विधानसभा सीटें हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सीएम के. चंद्रशेखर राव दो विधानसभा क्षेत्रों (कामारेड्डी और गजवेल) से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है। बीआरएस सत्ता बरकरार रखना चाहती है तो कांग्रेस वापसी करने और बीजेपी पहली बार सिंहासन पर बैठने के लिए जोर लगा रही है।

पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी,कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ता

जनगांव के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के कार्यकर्ताओं का गुट आपस में भिड़ गया। इस सब के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप पर हालात को काबू में किया।

कर्नाटक के नतीजे तेलंगाना में दोहराएंगे: रेवंत रेड्डी

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हम कर्नाटक के नतीजे तेलंगाना में दोहराएंगे।

एग्जिट पोल क्या कहते हैं?

चुनाव खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी किए हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इस बार दक्षिणी राज्य तेंलगाना के लिए एग्जिट पोल क्या कहते हैं। एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बंपर बढ़त मिलते दिख रही है।

जन की बात के मुताबिक राज्य में कांग्रेस बीआरएस की सत्ता को चुनौती देगी। यहां कांग्रेस को 48-64 सीटें मिल सकती हैं। वहीं केसीआर की पार्टी BRS को 40-45 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 7-13 और अन्य को 4-7 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार, यहां कांग्रेस को 63-79 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीआरएस को 31-47 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 2-4 और अन्य को 5-7 सीटें मिल सकती हैं।

2018 में एग्जिट पोल कैसा था?

साल 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में तमाम एग्जिट पोल में बताया था कि यहां के. चंद्रशेखर राव की सरकार दोबारा आएगी। तकरीबन सभी एजेंसियों ने टीआरएस को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया था। इसमें कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन भी केसीआर की सत्ता को चुनौती देता नहीं दिख रहा था। बीजेपी का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं दिखाया गया था। केसीआर का समय से 9 महीने पहले चुनाव कराने का उनका फैसला सही साबित होता दिखाया गया था।

Telangana Assembly Elections Telangana Election Exit Poll Chief Minister K. Chandrashekhar Rao Congress and BRS in Telangana Telangana Election News तेलंगाना विधानसभा चुनाव तेलंगाना चुनाव एग्जिट पोल मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना चुनाव न्यूज