वाघ बकरी ग्रुप के निदेशक पराग देसाई की इलाज के दौरान मौत, आवारा कुत्ते के हमले में हो गए थे घायल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
वाघ बकरी ग्रुप के निदेशक पराग देसाई की इलाज के दौरान मौत, आवारा कुत्ते के हमले में हो गए थे घायल

AHMEDABAD. गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वे महज 49 वर्ष के थे। गुजरात टी प्रोसेसर्स कंपनी अपने प्रतिष्ठित ब्रांड वाघ बकरी चाय के लिए देशभर में फेमस है। बता दें कि कंपनी के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई 15 अक्टूबर को उस दौरान घायल हो गए थे जब वे अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान आवारा कुत्ते के हमले से बचते वक्त फिसलकर गिर पड़े थे।

सिर पर आई थी गंभीर चोट

आवारा कुत्ते के इस हमले के चलते देसाई के सिर में गंभीर चोट आई थी, उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो ब्रेन हेमरेज होना सामने आया था। हालत बिगड़ने पर पराग को हेबतपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में रेफर किया गया। परिजनों की मानें तो गंभीर स्थिति में तत्काल उनकी सर्जरी की गई थी और वे 7 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। रविवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

चौथी पीढ़ी के थे उद्यमी

बता दें कि पराग देसाई ने न्यूयॉक से एमबीए किया था और वे प्रीमियम चाय समूह की चौथी पीढ़ी के उद्यमी थे। समूह के बिजनेस को ऊंचाईयों तक ले जाने में पराग ने अहम भूमिका निभाई थी। पराग को ट्रेवलिंग का शौक था इसके अलावा वाइल्ड लाइफ में उनकी गहरी दिलचस्पी थी, लेकिन एक आवारा कुत्ते के हमले में उनकी आकस्मिक मौत हो गई। पराग की मौत से उनके परिजन ही नहीं बल्कि कंपनी स्टाफ भी शोकाकुल है।



Wagh Bakri Group Group Director Parag Desai died was injured in stray dog attack वाघ बकरी ग्रुप समूह के निदेशक पराग देसाई की मौत आवारा कुत्ते के हमले में हुए थे घायल