DELHI: इंतजार खत्म, बैंकों में क्लर्क के पदों पर निकली भर्तियां,जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं अप्लाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: इंतजार खत्म, बैंकों में क्लर्क के पदों पर निकली भर्तियां,जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं अप्लाई

New Delhi. बैंक में सरकारी नौकरी(government job in bank) पाने के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स (Candidates)के लिए खुशखबरी है। देश भर के बैंकों में क्लर्क(IBPS Clerk XII Recruitment 2022) के पदों पर  बंपर भर्तियां निकली है।  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के माध्यम से देशभर के बैंकों में क्लर्क के पदों पर 6035 भर्ती निकली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस(Registration Process) शुरू हो गया है। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2022 है। कैंडिडेट्स जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर सकते है। 



ये उम्र चाहिए



इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) के माध्यम से देशभर के बैंकों में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती पर कैंडिडेट्स (Candidates age)की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।  कैंडिडेट्स  के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट(Graduate from recognized university) होना जरूरी है। 



आवेदन करने की फीस



बैंक में क्लर्क के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 850 रुपए फीस जमा करनी होगी। वहीं आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सिर्फ 175 रुपए जमा करने होंगे।   



जानें किन-किन बैंकों में होगी भर्ती



यूको बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank), केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया(Central Bank Of India),यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र(Bank Of Maharashtra) और पंजाब एंड सिंध बैंक में भर्तियां होंगी।



जरुरी तारीख




  • अप्लाई करने की डेट- 1 जुलाई 2022


  • अप्लाई करने की लास्ट डेट- 21 जुलाई 2022

  • फीस जमा करने की लास्ट डेट- 21 जुलाई 2022

  • एडमिट कार्ड- अगस्त 

  • मेन परीक्षा- अक्टूबर 



  • ऐसे होगा सिलेक्शन



    सिलेक्शन प्रोसेस(selection process) में प्रीलिम्स परीक्षा,मेन परीक्षा शामिल होगी। इसमें प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके बाद मेन परीक्षा अक्टूबर 2022 में होगी। इसके आधार पर  कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। 



    कैसे करें अप्लाई? 




    • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाए


  • Clerk भर्ती के टैब पर क्लिक जाए

  • स्‍क्रीन पर नोटिफिकेशन और अप्‍लाई अप्‍लाई करने का लिंक दिखेगा

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • अपनी जानकारी भरे

  • डाक्‍यूमेंट्स, फोटो-साइन अपलोड करे

  • फीस सब्मिट कर  


  • new delhi Selection Process Candidates रजिस्ट्रेशन प्रोसेस government job in bank Job recruitment IBPS Clerk XII Recruitment 2022 Registration Process Institute of Banking Personnel Selection बैंक नौकरी बैंकों में क्लर्क इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन सलेक्शन प्रोसेस