रणजी ट्रॉफी पर भी कोरोना का साया पड़ गया है।13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम के 7 सदस्यों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इनमें 6 खिलाड़ी और एक सहायक कोच है। इन सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने यह जानकारी दी है।
रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
सूत्रों के अनुसार 6 खिलाड़ियों के नाम सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, सुरजीत यादव बताए जा रहे हैं। वहीं, इनके साथ सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।कोरोनो संक्रमित सभी खिलाड़ी बंगाल के इंट्रा स्क्वॉड वॉर्मअप मुकाबले में भी शामिल हुए थे।
मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच रद्द
ने वाला अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया है। अभी यह तय नहीं है कि बंगाल दूसरे अभ्यास मैच में हिस्सा लेगा या नहीं। बंगाल क्रिकेट ने सभी स्थानीय टूर्नामेंट को रोकने का भी फैसला लिया है। अब BCCI घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपात बैठक कर सकती है और ताजा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।