KOLKATA. पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ईडी सूत्रों के हवाले से पार्थ चटर्जी के अर्पिता मुखर्जी और अन्य महिलाओं से रिश्तों की बात सामने आई है। जानिए, ईडी के छापों के बाद से पार्थ चटर्जी पर क्या-क्या आरोप लग चुके हैं? अर्पिता मुखर्जी के अलावा उन पर कितनी महिलाओं से करीबी संबंध रखने के आरोप हैं?
पार्थ की कितनी गर्लफ्रेंड्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की जांच में पार्थ को लेकर जो खुलासे हुए हैं, उसके मुताबिक पार्थ के अर्पिता के अलावा 6 और महिलाओं से करीबी रिश्ते थे। अर्पिता की तरह ही पार्थ चटर्जी अपनी महिला मित्रों को महंगे गिफ्ट, कार, फ्लैट और कैश देते थे। जानकारी के मुताबिक, अर्पिता के घर से जबर्दस्त बरामदगी के बाद पार्थ की यह महिला मित्र भी अब ईडी के रडार पर हैं। एक रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया गया है कि पार्थ की महिला मित्र में से एक ने बांग्लादेश में प्रॉपर्टी खरीदी थी।
इनमें से जिस एक और महिला मित्र से पार्थ का अफेयर होने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसका नाम मोनालिसा दास बताया गया है। मोनालिसा आसनसोल की काजी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में बंगाली विभाग की HOD थीं। बीजेपी ने भी दावा किया कि प्रोफेसर मोनालिसा दास के बीरभूम स्थित शांतिनिकेतन में 10 फ्लैट्स हैं। बीजेपी नेता दिलीप घोष का कहना है कि मोनालिसा लगातार बांग्लादेश का दौरा करती रहती थीं। हो सकता है कि भ्रष्टाचार का पैसा जिहादियों को देने या हवाला से बांग्लादेस भेजने के काम आता हो।
पसीना पोंछने के लिए 4-5 लड़कियां थीं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में टीएमसी की पूर्व नेता बैसाखी बनर्जी के हवाले से दावा किया गया है कि पार्थ चटर्जी का पसीना पोंछने के लिए 4-5 लड़कियां थीं। बैसाखी ने ये दावा भी किया है कि पार्थ ने शिक्षा मंत्री रहते हुए कई ऐसी लड़कियों को रिक्रूट किया था, जो अंडर क्वालिफाइड थीं। इसके अलावा उन पर कई और लोगों की अवैध तरह से मदद करने के आरोप लगे।
पार्थ की प्रॉपर्टी
अर्पिता के पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें बंगाल से लेकर विदेश तक में पार्थ की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
- कोलकाता के नकताला में घर।
कुत्तों के लिए अलग घर?
पार्थ चटर्जी की संपत्ति को लेकर जो दावे हुए हैं, उनसे इतर एक आरोप यह भी लगा है कि उन्होंने ने साउथ कोलकाता के गोल्फ कोर्स स्थित सोसाइटी में अपने कुत्तों के लिए एक फ्लैट का इंतजाम किया था। अर्पिता मुखर्जी एक और फ्लैट की पहली मंजिल पर रहती थीं, जबकि पार्थ के कुत्ते 18वीं मंजिल पर रखे जाते थे। अर्पिता के पड़ोसियों के मुताबिक, इन कुत्तों की देखभाल के लिए दो लोग रखे गए थे। किसी ने कुत्तों की संख्या को लेकर दावा नहीं किया, हालांकि, उनकी संख्या 5 से लेकर 9 के बीच बताई गई है। एक एनजीओ ने इन कुत्तों की कस्टडी को लेकर ईडी से कॉन्टैक्ट भी किया है।