क्या है बुल्ली बाई ऐप: मुस्लिम महिलाओं के साथ लगाया प्राइज टैग, Deal of The Day बताया

author-image
एडिट
New Update
क्या है बुल्ली बाई ऐप: मुस्लिम महिलाओं के साथ लगाया प्राइज टैग, Deal of The Day बताया

नया साल विवादों के साथ शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई (Bulli Bai) नाम के ऐप पर 100 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं के बिना अनुमति के उनकी तस्वीर अपलोड की गई। सबसे हैरानी की बात ये है कि महिलाओं के नाम के साथ उनका प्राइज टैग भी लगा हुआ है। यानी ऑनलाइन मुस्लिम महिलाओं की नीलामी की जा रही है।  बुल्ली बाई नाम के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बवाल शुरू हो गया है। 



क्या है बुल्ली बाई ऐप: बुल्ली बाई एक ऐप है जो गिटहब(Github) नाम के ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म (open source platform) पर उपलब्ध है। इस ऐप को खोलने पर यूजर्स के सामने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर आती हैं। इन तस्वीरों के साथ प्राइस टैग लगा कर Deal of The Day लिखा गया है। साथ ही बुल्ली बाई ट्विटर हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा है। ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि इस ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बुक किया जा सकता है। दरअसल, बुल्ली मुस्लिम महिलाओं के लिए एक अपमानजनक इंटरनेट स्लैग है। 



क्या है गिटहब: गिटहब माइक्रोसॉफ्ट का एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। गिटहब पर कोई शख्स पर्सनल या एडमिनिस्ट्रेशन नाम से ऐप बना पाने में सक्षम है। साथ ही गिटहब पर लोग अपने ऐप को बेच भी सकते हैं। 



सुल्ली डील्स से बुल्ली बाई का कनेक्शन: पिछले साल बुल्ली बाई नाम से मिलता जुलता नाम वाला सुल्ली डील्स ऐप (Sulli deals) भी विवादों में घिर गया था। इसे भी गिटहब पर ही बनाया गया था। इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की सोशल मीडिया से तस्वीरें उठाकर अपलोड कर दी गई थीं। साथ ही उनकी नीलामी के लिए उनकी फोटो के साथ प्राइज टैग लगा दिया था।(Muslim women phtotos uploded for auction)  बाद में विवाद के कारण ऐप से तस्वीर को हटा लिया गया। 



महिला पत्रकार के ट्वीट के बाद वायरल हुआ मामला: कश्मीर की महिला पत्रकार कुरतुलिन रेहबर(Qurtulin Rehbar) के ट्वीट (Tweet) के बाद मामला वायरल हो गया। रेहबर ने एक ट्वीट साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि पिछले साल मैंने सुल्ली डील्स में महिलाओं के ऑनलाइन शोषण पर लिखा था। लेकिन इस साल अन्य पीड़ित महिलाओं के साथ अपनी तस्वीर देखना मुझे घृणा से भर रहा है।


— Quratulain Rehbar (@ainulrhbr) January 1, 2022


tweet sulli deals GITHUB bulli bai Kurtulin Rehbar Muslim women phtotos uploded for auction Deal of The Day