ये क्या है..!: विवाह योजना से पैसे पाने के लिए भाई-बहन ने रचाई शादी, फोटो से हुआ खुलासा

author-image
एडिट
New Update
ये क्या है..!: विवाह योजना से पैसे पाने के लिए भाई-बहन ने रचाई शादी, फोटो से हुआ खुलासा

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाई-बहन (siblings) का रिश्ता पति-पत्नी (husband wife) में बदला। मामला फिरोजाबाद (Firozabad) जिले का है। जहां मुख्यमंत्री विवाह योजना मैं मिलने वाले पैसे और अन्य लाभों को प्राप्त करने के लिए भाई-बहन ने आपस में ही शादी (Marriage) रचा ली। टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantri Vivah yojana) का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगर पालिका टूंडला के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी। समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान व कपड़े आदि दिए गए थे।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब शादी समारोह से जुड़े वीडियो और फोटो इलाके के लोगों और ग्राम प्रधानों तक पहुंचे। इस फर्जीवाड़े में चार और मामलों का खुलासा हुआ। इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) के रहने वाले भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। 

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्यवाई

फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही दोनों से योजना के तहत दिया गया सामान वापस ले लिया गया है। खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की तलाश व सत्यापन करने वाले एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह, ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल और ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Uttar Pradesh siblings Mukhyamantri Vivah yojana Firozabad Marriage husband wife