BHOPAL. कभी-कभी मौन तस्वीर भी सैकड़ों बोल-वचनों को करारा जवाब देने का काम कर जाती है, जैसे आंसू की एक बूंद कई ठहाकों पर भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही जवाब संसद के निर्माणाधीन भवन सेंट्रल विस्टा में पहुंचकर मुंह खोलकर दहाड़ने वाले शेर को मुरैना के अस्पताल के बाहर छोटे भाई की लाश को गोद में लेकर बैठे मासूम गुलशन ने दिया है। ये जंग अब काफी पसंद भी की जा रही है। असल में हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर मीम्स के सहारे छिड़ी रोचक जंग की। ये जंग राजनीति की दो विचारधारा के बीच की है।
बीजेपी समर्थकों ने की मनमोहन और मोदी की तुलना
सेंट्रल विस्टा परिसर में लगने वाले नए बेशकीमती राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसे देखकर खुश हुए बीजेपी समर्थकों ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए इसे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पीएम मोदी की फोटो से जोड़ दिया। डॉ. सिंह की फोटो के साथ बंद मुंह वाला शेर दिखाया तो मोदी की फोटो वाले शेर का मुंह खुला दिखाया।
कांग्रेस समर्थकों ने पीएम, गृह मंत्री और संघ प्रमुख के साथ मुरैना के बच्चे को दिखाया
इसके जवाब में अब कांग्रेस समर्थकों ने अपने मीम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत को सेंट्रल विस्टा पर खड़ा दिखाया है। साथ ही सेंट्रल विस्टा के बाहर मुरैना के मासूम गुलशन को अपने भाई की लाश के साथ बैठा दिखाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीम की इस जंग में आम जन भी जुड़ते जा रहे हैं, उनके कमेंट्स से यह जंग और रोचक होती जा रही है। साथ ही दोनों दलों के समर्थक एक-दूसरे को जवाब देते नजर आ रहे हैं।