मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में हर दिन चौंकाने वाला खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार को ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल मिली है और जल्द ही उनकी रिहाई होगी। इसके बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है। आइए आपको बताते हैं, कौन है वो दाढ़ी वाला इंसान...
काशिफ खान ही है दाढ़ी वाला शख्स
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि उस दाढ़ीवाले शख्स का नाम काशिफ खान (kashif khan) है। वह फैशन इंडिया का हेड है, जो कि क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराता था और तो और सेक्स रैकेट भी चलाता है। उन्होंने ये भी कहा कि NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के उससे (कासिफ खान) अच्छे संबंध हैं।
इतना ही नहीं नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर भी हमला बोला और कहा कि, अब ड्रग्स केस में लोगों को पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं। पकड़वाने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा- ‘जब तक किसी पर गुनाह साबित ना हो जाए, उनको जेल में रखना गलत है। एनसीबी मामले को उलझाने का काम करती है। जबसे वानखेड़े आए हैं, तब से ये धंधा ज्यादा हो रहा है।’
क्या है पूरा मामला
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई अन्य लोगों को 3 हफ्ते पहले एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिनपर आरोप है कि मुंबई के एक क्रूज पर 2 अक्टूबर को ये सभी लोग ड्रग्स पार्टी कर रहे थे। इनके कब्जे से ड्रग्स बरामद किया गया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 दिन बाद गुरुवार को आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धनेचा को जमानत दे दी। आर्यन फिलहाल 25 दिन से सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।