BHOPAL.भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार दिन से पदयात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हर कदम विपक्षी दलों के निशाने पर बना हुआ है। यहां तक कि उनके चलने-फिरने,रुकने,खाने से लेकर कपड़ों तक पर तीन-ताने छोड़े जा रहे हैं। यात्रा में राहुल ने जो टी-शर्ट पहनी थी,उसे तक विरोधियों ने नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर ये टी-शर्ट अपने ब्रांड से लेकर दाम तक ट्रेंड कर रही है। इसके मेक को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। यहां हम बता रहे हैं इस टी-शर्ट से जुड़ी हर वो बात,जो आप भी जानना चाहेंगे। साथ ही देश और दुनिया में टी-शर्ट का इतिहास।
आपको बता दें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जो टी शर्ट ट्रेंड कर रही है,उसकी कीमत 41 हजार रुपए से ज्यादा है। इसकी कीमत सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं के बीच अब बहस छिड़ गई है। राहुल की यह सफेद रंग की टी-शर्ट बरबेरी;ठनतइमततलद्ध ब्रांड की है।
ब्रिटिश कंपनी है बरबेरी
बरबेरी ब्रिटेन की क्लोदिंग कंपनी है,लेकिन इसकी वेबसाइट से इंडिया में डायरेक्ट कपड़े नहीं खरीदे जा सकते है। इस कंपनी को 1856 में थॉमस बरबेरी ने स्थापित किया था। उस वक्त थॉमस बरबेरी की उम्र सिर्फ 21 साल थी। थॉमस ने इस कंपनी में ऐसे कपड़े बनाने का फैसला किया था,जो ब्रिटेन के मौसम से वहां के लोगों की सुरक्षा करें।
क्या आप जानते हैं कि इंटरनेशनल टी-शर्ट डे भी मनाया जाता है
ज्यादातर लोग टी-शर्ट पहनने के शौकीन होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये बहुत ही कंफर्टेबल होती है। 1904 में टी-शर्ट सबसे पहले अस्तित्व में तब आई जब कपूर अंडरवियर कंपनी ने इसे अंडर शर्ट के रूप में लॉन्च किया। जब ये लॉन्च हुई थी तब इसे शर्ट के अंदर पहना जाता था। कई लोग आज भी इसे वैसे ही पहनना पसंद करते है। टी-शर्ट को अंडर शर्ट के बाद यूएस नेवी की जवानों की यूनिफॉर्म का हिस्सा भी बनाया गया था। इंटरनेशनल टी-शर्ट डे 21 जून को मनाया जाता है।
इस कंपनी ने पहली बार टी-शर्ट को बनाया ब्रांड प्रमोशन का जरिया
जानकारी के मुताबिक 80 के दशक में कोका कोला कंपनी ने पहली बार टी-शर्ट को ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया था। उस समय से टी-शर्ट को अंडर शर्ट की जगह लोगों ने अकेले ही पहनना शुरू कर दिया। इससे पहले टी-शर्ट को अंदर पहना जाता था। इन दिनों कई बड़ी कंपनियां टी-शर्ट पर किसी मैसेज को फैलाने के लिए बहुत बड़ी मात्रा में टी-शर्ट का उत्पादन कर लाभ कमा रहीं हैं। टी-शर्ट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन इंडिया,चीन और बांग्लादेश में किया जाता है।
कब हुई थी T-shirt की शुरूआत
T-shirt की शुरूआत 19वीं सदी में अंडरगारमेंट के रूप में हुई थी। इसका नाम T-shirt इसलिए पड़ा क्योंकि,ये शरीर के जिस हिस्से पर पहनी जाती है वो अंग्रेजी के अक्षर ‘T’ के सामान दिखता है। T-shirt पहनने की शुरूआत अमेरिकी सैनिकों ने 1898 के स्पेनी-अमेरिकी युद्ध में किया था, जब अमेरिकी नौसेना ने अपने सैनिकों को वर्दी के नीचे पहनने के लिए T-shirt देना शुरू किया था। T-shirt का इस्तेमाल गर्म वातावरण से बचने के लिए खदान में काम करने वाले मजदूरों और जहाज से माल उतारने-चढ़ाने वाले मजदूरों ने 19वीं सदी के दौरान किया था। 1920 के दशक से T-shirt शब्द अमेरिकी अंग्रेजी का हिस्सा बन गया। शुरुआत के दिनों में T-शर्ट का गला 'O' आकार का होता था, जिसको बाद में 'V' आकार का भी बनाया गया। इससे जब T-शर्ट के ऊपर कोई शर्ट पहन ली जाए तो T-shirt दिखाई न दें। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दिग्गज व्यक्तियों द्वारा अपनी ड्रेस के बाद T-शर्ट पहनना एक फैशन बन गया था। 1950 के दशक में T-शर्ट और भी अधिक लोकप्रिय बन गया।
टाइप ऑफ नैक :
वैसे तो टी–शर्ट में कई सारे प्रकार के गले होते है लेकिन उन में से कुछ ही है जो ज्यादा लोकप्रिय है और जो आपको ज्यादा स्टाइलिश भी दिखते है, उनमें से सबसे पहले नंबर पर आता है –
क्रू नैक टी–शर्ट
इस प्रकार की टी–शर्ट में आपको कॉलर नहीं मिलती है और जो गले का शेप होता है वो गोल होता है। जिसके चलते इसे राउंड नैक टी–शर्ट (Round neck T-shirt) भी कहते है। इस तरफ की टी–शर्ट उन लोगों पर ज्यादा अच्छी लगती है जिनका फेस थोड़ा पतला और लंबा होता है और जिनके कंधे भी थोड़े बड़े होते है। क्रू नैक टी–शर्ट अपने आपमे एक stylish टी–शर्ट है, जिसकी जगह कोई और टी–शर्ट नही ले सकता।
वी नैक टी–शर्ट
जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा इस टाइप के टी–शर्ट का गला वी शेप का होता है। वो लोग जिनके चेहरे की रचना गोल है और जिनके chest और shoulder बड़े है। उन लोगो पर वी नैक टी–शर्ट काफी ज्यादा अच्छी दिखती है। लेयरिंग करने के लिए वी नैक टी–शर्ट एक अच्छा ऑप्शन है।
हेनली नैक टी–शर्ट
हेनली नैक टी–शर्ट क्रू नैक टी–शर्ट और वी नैक टी–शर्ट का एक अच्छा combination है। इसमें सुरवात में दो या तीन बटन होते है। हेनली नैक टी–शर्ट को Y neck T-shirt भी कहते है। जिन लोगो की Chest size थोड़ी ज्यादा बड़ी है उनपर ये टी–शर्ट परफेक्ट फिट होती है।
पोलो टी–शर्ट
पोलो नैक टी–शर्ट काफी versetile दिखती है। जिसमें बटन के साथ कॉलर भी होती है।
स्कूप नैक टी–शर्ट
स्कूप नैक टी–शर्ट दिखने में बिल्कुल क्रू नैक टी–शर्ट की तरह ही होती है। लेकिन गले का जो सामने वाला हिस्सा होता है, वो क्रू नैक टी–शर्ट से थोड़ा ज्यादा बड़ा होता है। इसलिए इसे यू नैक टी–शर्ट भी कहते है। स्कूप नैक टी–शर्ट में आपकी छाती का ज्यादातर हिस्सा दिखाई देता है।
टर्टलनैक टी–शर्ट
टर्टलनैक टी–शर्ट में गला पूरी तरह से ढक जाता है। ज्यादातर लोगों इस तरह की शर्ट को आजकर पहनना पसंद करते है।
टाइप ऑफ स्लीव्स (Type of sleeves)
स्लीव्स का भी टी–शर्ट में काफी योगदान रहता है। कुछ लोगों को स्लीव्स के वजह से भी टी–शर्ट अच्छी लगती है।
- फुल लेंथ स्लीव्स
टाइप ऑफ टी–शर्ट फिटिंग
- स्लिम फिट टी–शर्ट
डिफरेंट स्टाइल ऑफ टी–शर्ट
- हूडेड टी–शर्ट
Top 10 T-shirts brand
1. Levis - लेविस एक अमेरिकी कपड़ों का ब्रांड है। इसकी स्थापना 1853 में हुई थी।
2. Arrow - ब्रांड एरो एक प्रसिद्ध,स्थापित अमेरिकी कपड़ों का ब्रांड है। भारत में संजय लभाई की अरविंद मिल्स ने इस ब्रांड की मार्केटिंग की है।
3. Blackberrys - ब्लैकबेरी की स्थापना 1991 में मोहन क्लोदिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी।
4. Jack & Jones - 1975 में जैक एंड जोन्स की स्थापना ट्रॉल्स होल्च पोवल्सन, डेनमार्क ने की थी। यह ब्रांड पूरे यूरोप में एक टॉप ड्रेस ब्रांड है और विश्व स्तर पर इसके कई स्टोर हैं।
5. Mufti - मुफ्ती की स्थापना वर्ष 1998 में कमल खुशलानी ने की थी। यह ब्रांड मुंबई का है।
6. Pepe Jeans - 1973 में, Pepe जींस ब्रांड की स्थापना लंदन में हुई थी। यह ब्रांड दुनिया भर में अपने आकस्मिक कपड़ों के उत्पादों के लिए जाना जाता है।
7. Nike - बिल बोमरन और फिल नाइट ने नाइके ब्रांड की स्थापना की। यह ब्रांड ज्यादातर खेल प्रेमियों और जिम वालों को सूट करता है। Nike एक यूएस-आधारित क्लोदिंग ब्रांड है, और इसका नाम सभी क्लोदिंग सेगमेंट में इसकी गुणवत्ता पर पर्याप्त विश्वास देता है।
8. Adidas - एडिडास एथलेटिक स्पोर्ट्सवियर के लिए पॉपुलर है। इस ब्रांड की स्थापना 1949 में एडॉल्फ डास्लर ने की थी। एडिडास के पास कई तरह के कपड़े, जूते हैं जो हर कोई पहनना चाहता है।
9. Fila - Fila एक दक्षिण कोरियाई ब्रांड है और खेल परिधानों के लिए प्रसिद्ध है।