New Delhi. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (1 नवंबर) को बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया है। दूसरी ओर, आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने "सूत्रों" के हवाले से कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें 2 नवंबर को जेल में डाल दिया जाएगा। अब विपक्ष में इसको लेकर बहस छिड़ गई है और सभी दल अब मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।
विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश
ममता बनर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले, वे (बीजेपी) सभी विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। वे चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे खाली देश में अपने लिए वोट करा सकें... वे एक साजिश रच रहे हैं।
शराब घोटाले में आज केजरीवाल ईडी के सामने होंगे पेश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की शराब नीति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को गुरुवार (2 नवंबर) को तलब किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले ईडी ने इससे पहले दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। उन आप पर 338 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।
बंगाल के मंत्री की पिछले सप्ताह हुई गिरफ्तारी
ममता बनर्जी बंगाल में भी ईडी की कार्रवाई का सामना कर रही हैं। बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया है।
ममता का आरोप : बीजेपी ने फोन हैक कराया
तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने बीजेपी पर विपक्षी नेताओं के फोन हैक करने का भी आरोप लगाया है। यह दावा ममता बनर्जी की पार्टी की महुआ मोइत्रा समेत सांसदों के एक बयान के एक दिन बाद किया गया है। बयान में कहा गया था कि उन्हें एप्पल से मैसेज मिला है कि "राज्य-प्रायोजित हमलावर" उनकी डिवाइस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा को हार का डर दिख रहा
केजरीवाल को ED के तलब किए जाने के बाद AAP लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। आप नेता राघव चड्ढा के बुधवार (1 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा 'इंडिया गठबंधन' बनने से भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है। भाजपा को यह समझ आ गया कि अभी तक सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ती थीं, जिसका फायदा भाजपा को मिलता था, लेकिन अब भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ इंडिया गठबंधन का एक उम्मीदवार चुनाव लड़ता है तो भाजपा की सीटें कम होंगी, जिससे भाजपा को हार का डर दिख रहा है।
सब चुनाव जीतने के लिए कर रही बीजेपी
साथ ही उन्होंने सूत्रों के हवाला से दावा किया कि भाजपा ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत 'इंडिया गठबंधन' में शामिल पार्टियों के शीर्ष नेताओं को पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा। अगर पार्टी के शीर्ष नेता को जेल में डाल दिया जाएगा तो वह चुनाव कैसे लड़ेगा। वह तो कोर्ट, कचहरी, वकील, एजेंसी, जेल के चक्कर काटता रहेगा. ऐसे में पार्टी कैसे चल पाएगी। अगर इंडिया गठबंधन के एक-एक शीर्ष नेता को पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा तो रेस में भाजपा ही अकेले रहेगी और वह जीत जाएगी।
राघव का आरोप : 95% मामलों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया
ममता बनर्जी के समर्थन का संदेश आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने दोहराया। उन्होंने दावा किया कि 2014 के बाद से जांच एजेंसियों की ओर से 95 प्रतिशत मामलों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, अब इंडिया (INDIA) के गठन के बाद बीजेपी घबरा गई है। हमें सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने गठबंधन के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई है। पहली गिरफ्तारी मुख्यमंत्री केजरीवाल की होगी।
कोयला घोटाले में ममता का भतीजा शामिल
आप नेता की "सूची" में ममता बनर्जी और उनके भतीजे लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं। उनकी कोयला घोटाले सहित विभिन्न मामलों में ईडी और सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। आप और तृणमूल दोनों विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं। इस साल और अगले साल होने वाले चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने के लिए जुलाई में 28 दलों का यह गठबंधन बना था।
सरकार ने हमेशा आरोपों का साफ तौर पर खंडन किया
बीजेपी ने अब तक ममता बनर्जी या राघव चड्ढा के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विपक्ष नरेंद्र मोदी की पार्टी पर प्रतिद्वंद्वी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगातार लगाता रहा है। खास तौर पर चुनाव से पहले केंद्र सरकार को रिपोर्ट करने वाली जांच एजेंसियों, ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने का आरोप विपक्ष लगाता रहा है। सरकार की ओर से इन आरोपों का साफ तौर पर खंडन किया गया है।