ओपी नेमा, JABALPUR. जबलपुर के ग्वारीघाट इलाके में सिद्ध गणेश मंदिर में हजारों लोगों की मनोकामना पूरी हो चुकी है। इस मंदिर में अब तक 1 लाख 13 हजार अर्जियां लग चुकी हैं। लोगों की मान्यता है कि अर्जी वाले सिद्ध गणेश के दरबार में जो भी भक्त अपनी अर्जी लेकर पहुंचता है वे उस अर्जी का निराकरण जरूर कर देते हैं।
वीडियो देखें..
कोरोना काल में सेहत के लिए लगाई अर्जियां और पूरी हुईं मनोकामना
इस मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है। लोगों के बिगड़े काम हों या फिर कोई मनोकामना, यहां तक कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी लोगों ने अपनों की सेहत के लिए यहां अर्जियां लगाईं और उनकी मनोकामना पूरी भी हुई।
2002 से लगाई जा रही हैं अर्जियां
मंदिर के संस्थापक और महंत पंडित रामबहादुर बताते हैं कि मंदिर की स्थापना के बाद साल 2002 से यहां अर्जी लगाने का क्रम शुरू हुआ। दरअसल मंदिर के ठीक सामने ही रामलला मंदिर है जहां के अर्जी वाले हनुमान काफी प्रसिद्ध हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए लोगों ने ये सोचकर यहां अर्जी लगाना शुरू कर दी कि देवता भी अपनी अर्जी भगवान गणेश को ही लगाते हैं।
मंदिर में अब तक लगाई गईं हैं 1 लाख 13 हजार अर्जियां
मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर में अब तक 1 लाख 13 हजार अर्जियां लगाई जा चुकी हैं। जिनमें से हजारों का निराकरण भी भगवान गणनायक कर चुके हैं। मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त मंदिर पहुंचकर सूचित करते हैं कि उनकी मनोकामना पूर्ण हुई और अपनी श्रद्धानुसार अनुष्ठान कराते हैं।