भिखारी बनकर चोरी: रायपुर में भीख मांगने के बहाने महिला चोरों की गैंग ने चुराई लाखों की चांदी

author-image
एडिट
New Update
भिखारी बनकर चोरी: रायपुर में भीख मांगने के बहाने महिला चोरों की गैंग ने चुराई लाखों की चांदी

छत्तीसगढ़ (CG) की राजधानी रायपुर में एक महिला चोरों की गैंग ने गहने गलाने वाली दुकान से 3 किलो चांदी चुरा ली। चांदी की कीमत लगभग 2.20 लाख रुपए बताई जा रही है। महिलाएं भीख मांगने के बहाने दुकान के अंदर घुसी थीं।

बच्चों की आड़ में वारदात को अंजाम दिया

दुकान के मालिक अजित पाटिल की सदर बाजार में श्री कृष्णा रिफायनरी नाम से सोना-चांदी गलाई करने की दो दुकानें हैं। हमेशा की तरह दो कर्मचारी एक दुकान में सोमवार सुबह करीब 11 बजे बैठे थे। इसी दौरान 5-6 औरतें बच्चों को लेकर भीख मांगने के बहाने से आईं और चोरी करके फरार हो गई। चोरी का पता अजित को तब लगा जब उसने दुकान पहुंचकर गल्ला चेक किया तो देखा कि चांदी का डल्ला गायब था।

वारदात CCTV में कैद हुई

चांदी से भरा झोला दुकान से गायब होने पर अजित ने CCTV फुटेज चेक किया। उसमें देखा कि एक महिला दुकान के अंदर घुसी और तिजोरी खोलने का प्रयास किया। तिजोरी नहीं खुली तो वह पास रखी चांदी से भरा झोला लेकर फरार हो गई।

1 महीने पहले भी हुई थी करोड़ों की चोरी

इससे पहले भी करीब 1 महीने पहले सदर बाजार के नहाटा मार्केट में करोड़ों की चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सराफा कारोबारियों से नौकरों की लिस्ट मांगी। जिसे अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसी भीख मांगने वाली महिलाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि यह गैंग भिखारियों के वेश में चोरी कर रही है।

चोरों की गैंग छत्तीसगढ़ में चोरी लाखों की चांदी महिलाओं ने चुराई stole silver Mahila gang ked ki vardat CCTV फुटेज 3 किलो चांदी चोरी bikhari k vesh me mahila chor