अयोध्या दीपोत्सव: 14 हजार वॉलिंटियर्स जलाएंगे साढ़े नौ लाख दीये, वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

author-image
एडिट
New Update
अयोध्या दीपोत्सव: 14 हजार वॉलिंटियर्स जलाएंगे साढ़े नौ लाख दीये, वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

अयोध्या. आज यानी छोटी दिवाली (Diwali) के दिन अयोध्या (Ayodhya) के राम की पैड़ी घाट पर भव्य दिवाली मनेगी। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस दिन के लिए यहां नौ लाख 51 हजार दीपक जलाने का टारगेट रखा है। इसके लिए अयोध्या शहर के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इसमें सहयोग करने के लिए बुलाया गया है। इनके अलावा 49 संस्थाएं अपने 14 हजार वॉलिंटियर्स के साथ इस समय राम की पैड़ी घाट (Ram ki Paidi) पर दीपक सजाने का काम कर रही हैं। छोटी दीपावली यानी बुधवार, 3 नवंबर के दिन इन्हें प्रज्वलित किया जाएगा।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा

आयोजकों का दावा है कि इतनी संख्या में दीपक जलाने का एक विश्व रिकार्ड (World Record) कायम किया जाएगा। इसके लिए गिनीज बुक (Guinness World Records) के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। वे मंगलवार को घाट पर उपस्थित रहकर दीयों की गणना करेंगे। दीपोत्सव के दिन भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। लेजर शो के जरिए भगवान राम (Ram) और माता सीता के जीवन से जुड़े रामायण (Ramayan) के अनेक प्रसंगों को लेजर लाइट शो के जरिए दिखाया जाएगा। इसके लिए पांच कंपनियां इस समय तैयारियों में जुट गई हैं। 

49 संस्थाओं कर रही तैयारी

शत्रुघ्न घाट पर दीयों का संयोजन कर रहे विजेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि उनकी संस्था सपना फाउंडेशन के जैसे 49 संस्थाओं के आयोजक यहां दीपक लगाने के कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। हम सब मिलकर 10 लाख से ज्यादा दीपक लगाएंगे जिससे कुछ दीपक कम जलें तो भी कम से कम 9,51,000 दीपक जलते रहें और रिकॉर्ड दीपक जलाने का उनका उद्देश्य आसानी से पूरा हो सके। 

Diwali Yogi Adityanath दीपावली Ayodhya दीपोत्सव DIWALI IN Diwali दिवाली The Sootr Ram ki paidi
Advertisment