Most Admired Man 2021: सचिन के आगे फीकी कोहली की लोकप्रियता, मोदी ने बाइडेन-पुतिन को पछाड़ा

author-image
एडिट
New Update
Most Admired Man 2021: सचिन के आगे फीकी कोहली की लोकप्रियता, मोदी ने बाइडेन-पुतिन को पछाड़ा

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बादशाहत अभी भी कायम है। स्पोर्ट्स कैटेगरी में वर्ल़्ड मोस्ट एडमायर्ड मेन की लिस्ट में सचिन ने कोहली को पछाड़ दिया है। YouGov नाम की वेबसाइट ने साल 2021 के 'मोस्‍ट एडमायर्ड' की लिस्‍ट जारी की है। सर्वे में दुनियाभर के टॉप 20 लोगों के बारे में बताया गया है।

लोकप्रियता में कोहली से आगे सचिन

8 साल पहले रिटायरमेंट ले चुके सचिन आज भी इतने लोकप्रिय हैं कि उन्हें इस लिस्ट में ओवरऑल 12वां और स्पोर्ट्स कैटेगरी में तीसरा स्थान मिला है। मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को ओवरऑल 18वां और स्पोर्ट्स कैटेगरी में चौथा स्थान मिला है। सचिन भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न का सम्मान मिला है।

दुनिया में मोदी का जलवा कायम

लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को पीछे छोड़ दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी 8वें नंबर पर हैं। व्लादिमिर पुतिन 9वें और जो बाइडेन 20वें स्थान पर हैं।हालांकि मोदी पिछली साल के मुकाबले इस बार चार पायदान नीचे आ गए हैं।

मोस्ट एडमायर्ड मेन की लिस्ट

मोस्ट एडमायर्ड मेन की लिस्ट में भारतीयों को जलवा रहा। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इसमें सचिन तेंदुलकर को 12वां, शाहरुख खान को 14वां, अमिताभ बच्चन को 15वां और विराट कोहली को 18वां स्थान दिया गया है। लिस्ट में भारत और अमेरिका से 5-5 लोगों को जगह दी गई। चीन से चार, अर्जेंटीना से दो, रूस-पुर्तगाल-पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से एक-एक व्यक्ति को जगह दी गई। खास बात यह है कि लिस्ट में जो बाइडेन को इमरान खान और डोनाल्ड ट्रम्प से भी नीचे जगह मिली है। इमरान खान 17वें और ट्रम्प 13वें नंबर पर हैं। वहीं जो बाइडेन 20वें पायदान पर हैं। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में नंबर 4 पर हैं। लियोनल मेसी इस लिस्ट में 7वें स्थान पर

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

modi Sachin Worlds Top 20 Most Admired Man 2021