आदित्यनाथ आज मोदी समेत कई नेताओं से मिलेंगे, सरकार बनाने पर मंथन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आदित्यनाथ आज मोदी समेत कई नेताओं से मिलेंगे, सरकार बनाने पर मंथन

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 13 मार्च को दिल्ली दौरे पर हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में नई सरकार (मंत्रिमंडल) के गठन और शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हो सकती है।



भव्य जीत का भव्य शपथ ग्रहण: 10 मार्च को हुई वोटों की गिनती में बीजेपी को 255 सीटें मिली थीं। 11 मार्च को योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था। खबर है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है, बीजेपी को यूपी में जितनी भव्य जीत मिली है, शपथ ग्रहण समारोह भी उतना भव्य होगा।



डिप्टी सीएम होंगे या नहीं, इस पर भी मंथन: भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से ही उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल को लेकर आरएसएस और संगठन के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। योगी सरकार-02 में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं इसका निर्णय भी दिल्ली में ही होगा। योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उपमुख्यमंत्री पद जैसी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।


योगी आदित्यनाथ राजनाथ सिंह Yogi Adityanath मीटिंग नई सरकार दिल्ली New Govt अमित शाह प्रधानमंत्री meeting narendra modi यूपी चुनाव up election Rajnath Singh नरेंद्र मोदी Delhi Amit Shah Prime Minister