लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आखिरकार वो दिन आ ही गया। कल यानी 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, 5 राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनिल अंबानी, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, बाबा रामदेव, आनंद महिंद्रा जैसे बिजनेसमैनों को भी न्योता भेजा गया है।
विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया: विपक्ष के जिन नेताओं को इनविटेशन भेजा गया है, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल हैं। हालांकि, समारोह में विपक्ष के नेता शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर कई लोगों ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
अखिलेश ने योगी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आजमगढ़ में कहा कि मैं कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा, क्योंकि मुझे बुलाया ही नहीं जाएगा। अगर बुलाया भी गया, तब भी मैं नहीं जाऊंगा। वहीं, कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में बुरी हार मिली है। उनके किसी भी नेता के शिरकत करने की संभावना काफी कम है।
फिल्मी हस्तियों को भी न्योता: योगी के शपथ ग्रहण में कई फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसमें एक्ट्रैस कंगना रणौत, अनुपम खेर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसी हस्तियां शामिल हैं।
भव्य कार्यक्रम की आजमाइश: 25 मार्च यानी शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन उत्तर प्रदेश के हर जिले, शहर, तहसील कस्बे और गांव के मंदिरों में घंटे बजेंगे, आरतियां होंगी और लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना होगी। साथ ही, यूपी के सभी मठ-मंदिरों से साधु-संतों को शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ आने का बुलावा भेजा गया है। पार्टी की ओर से यहां तक निर्देश दिए गए हैं कि लखनऊ आने वाले हर कार्यकर्ता को अपनी गाड़ी पर झंडे लगा कर आना होगा।