जैसलमेर:ओवरब्रिज के गड्ढे में फंसा युवक, रात भर चला रेस्क्यू, सुबह मौत

author-image
एडिट
New Update
जैसलमेर:ओवरब्रिज के गड्ढे में फंसा युवक, रात भर चला रेस्क्यू, सुबह मौत

जैसलमेर. यहां के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर भारत माला प्रोजेक्ट के दौरान बनाए गए गड्ढे में कल रात एक युवक गिर गया। युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है। 27 सितंबर की देर रात वो वह ट्रांसपोर्ट नगर गया था।तभी ये घटना हुई। सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सुबह युवक का शव निकाला गया। जैसलमेर शहर से वापस घर की तरफ लौट रहा था।

गड्ढे में पानी भरने की वजह से युवक गिरा

27 सितंबर की शाम जैसलमेर में डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया। हिमांशु जैसलमेर शहर से वापस घर की तरफ लौट रहा था। युवक के परिजनों के अनुसार युवक हिमांशु ने उन्हें फोन कर ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल पर लेने के लिए बुलाया। हिमांशु को लेने उसके पिता जब सर्किल पहुंचे तो वो वहां नजर नहीं आया और उसका फोन भी बंद था। उन्होंने उसको काफी तलाश किया है, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

सुबह 4 बजे युवक का शव मिला

परिजनों की आशंका पर पुलिस ने प्रशासन व नगर परिषद को सूचित किया। नगर परिषद और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। गोताखोर वाजिद अली, इकबाल खान और पवन की मदद से युवक की तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। आधी रात 12 बजे बाद फाउंडेशन के गड्‌ढे में से पानी को बाहर निकाला गया। सुबह 4 बजे जब पानी पूरा निकाला तो युवक का शव मिट्‌टी में धंसा मिला। इस पर मौजूद रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकाला मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Rajasthan राजस्थान मौत death pit jaisalmer overbridge जैसलमेर