UJJAIN. जोमैटो कंपनी का एक एड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। विज्ञापन में अभिनेता ऋतिक रोशन उज्जैन में महाकाल से थाली मंगाने की बात कह रहे हैं। महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ये आपत्तिजनक है। कंपनी को गंभीरता दिखाते हुए इसे हटाना चाहिए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस एड का महाकाल मंदिर के पुजारी विरोध कर रहे हैं उस एड का महाकाल मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल एड में महाकाल का मतलब कुछ और ही है। हम आपको बताएंगे कि वायरल एड का पूरा सच क्या है।
जोमैटो कंपनी के वायरल एड में क्या है
जोमैटो कंपनी के वायरल एड में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि थाली का मन किया, उज्जैन में, तो महाकाल से मंगा लिया। इस एड पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है और कंपनी से एड बंद करने और एक्टर से माफी मांगने की बात कही है।
क्या कहते हैं महाकाल मंदिर के पुजारी महेंद्र गुरू
महाकाल मंदिर के पुजारी महेंद्र गुरू ने बताया है कि महाकाल मंदिर में ये परंपरा रही है कि अन्न क्षेत्र में ही श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी दी जाती है। वहीं उनका कहना है कि महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगें। ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ ना करे। महाकाल मंदिर के पुजारियों का ये भी कहना है कि जो कंपनी नॉनवेज फूड डिलीवर करती है, उससे महाकाल का नाम नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
जोमैटो कंपनी के असली एड में क्या है
जोमैटो कंपनी ने एक एड बनाया है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक्टिंग की है। इस एड में ऋतिक रोशन कहते हैं कि पनीर बटर मसाला खाने का मन किया तो मंगा लिया। ऋतिक कहते हैं मन किया, जोमैटो किया। जोमैटो कंपनी का असली एड 30 सेकंड का है।
जोमैटो कंपनी असली एड के एक हिस्से के साथ कर रही AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
जोमैटो कंपनी असली एड के कुछ सेकेंड के हिस्से में AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है और वो हिस्सा लोगों की लोकेशन के हिसाब से लोगों के सामने पेश कर रही है। AI टेक्नोलॉजी लोगों की लोकेशन ट्रेस करती है और उस हिसाब से एड दिखाती है। जोमैटो ने शहरों के टॉप रेस्टोरेंट और फेमस फूड की लिस्ट बनाई है। AI टेक्नोलॉजी की वजह से ऋतिक रोशन उस शहर का नाम और रेस्टोरेंट और फेमस फूड आइटम का नाम बोलते हैं। आवाज भी AI टेक्नोलॉजी से बनाई गई है। इससे लोगों को लगता है कि उनके शहर का नाम इस्तेमाल किया गया है।
वायरल एड में 'महाकाल' मंदिर का नहीं, रेस्टोरेंट या होटल का है नाम
सोशल मीडिया पर जोमैटो कंपनी के कई AI टेक्नोलॉजी बेस्ड एड वायरल हो रहे हैं जिसमें ऋतिक रोशन अलग-अलग शहरों के साथ, होटल-रेस्टोरेंट और फेमस डिश के नाम लेते दिखाई दे रहे हैं। कभी वे कहते हैं बिरयानी का मन किया, संभलपुर में, तो ग्रीन चिली से मंगा लिया। कभी वे कहते हैं इडली का मन किया, बोकारो में, तो न्यू कॉफी हाउस से मंगा लिया। इसी तरह ऋतिक कहते हैं पिज्जा का मन किया, इंदौर में, तो चिल बेबी से मंगा लिया।