ALWAR. राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के बानसूर इलाके में लकड़ी काटने आए विशेष समुदाय के तीन युवकों की एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की गाड़ी में 10 से अधिक लोग आए थे। यहां ग्रामीणों ने पहले उनकी गाड़ी को जेसीबी लगाकर रोका और फिर मारपीट कर दी। मामला अलवर के हरसोरा थाने में दर्ज किया गया है।
लकड़ी लेकर लौट रहे थे तभी हमला किया
पीड़ित पक्ष के तैय्यब खान ने एफआईआर में बताया कि 17 अगस्त को मेरे बेटे वसीम ने ग्राम रामपुर (बानसूर) से लकड़ी खरीदी थी। जिनको भरने के लिए गुरुवार की शाम को गया था। मुझे उसके साथी आमिश ने बताया कि हम रात करीब 10 बजे लकड़ी भर रहे थे। तभी हमारे ऊपर हमला किया गया। हमें सूचना मिली की वन विभाग वाले आ रहे हैं। इसके बाद हम गाड़ी लेकर घर के लिए लौटने लगे थे। इसी दौरान हमारे पीछे वन विभाग की जीप RJ14UD1935 आ रही थी।
जेसीबी से रास्ता रोककर लोगों ने की मारपीट
पुलिस शिकायत में यह भी लिखवाया गया है कि कुछ दूर आग बढ़े तो कुछ लोगों ने जेसीबी अड़ाकर रास्ता रोक दिया। इसके बाद तीन चार लोग जेसीबी से उतरे और पीछे से आ रही जीप से आए 7-8 लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। वे सभी हथियारों से लैस थे। बताया गया कि वसीम नामक युवक की छाती में धारदार हथियार से हमला कर मार डाला और अन्य दो युवकों के साथ भी मारपीट की।
पुलिस के सामने ही मारा
शिकायत में चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है जिसमें बताया गया कि पुलिस ने हमें बचाने का प्रयास तो किया लेकिन हमलावरों ने पुलिस के सामने ही हमें मारा पीटा। पीड़ितों ने एफआईआर कराकर कार्रवाई की मांग की है।