मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे AAP नेता सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- बैक बोन में आई चोट

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे AAP नेता सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- बैक बोन में आई चोट

NEW DELHI. हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आप सरकार के पूर्वमंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के बाद बताया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। डॉक्टरों की  रिपोर्ट के बाद इस बात की भी जांच पड़ताल हुई की उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट कैसी लगी। इस क्रम में खुलासा हुआ कि वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। डॉक्टरों का कहना है कि जेल के बाथरूम में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। साथ ही ये भी कहा कि पिछले एक साल में उनका वजन 35 किलो कम हो गया है।




— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2023



सत्येंद्र को है स्पाइनल इंजरी की गंभीर समस्या



सफदरजंग के डॉक्टरों ने सोमवार 22 मई को चेकअप के बाद बताया कि सत्येंद्र जैन को स्पाइनल इंजरी की गंभीर समस्या है। जेल के बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें यह समस्या हुई है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रीढ़ की हड्डी आई चोट कितना नुकसानदेह है? डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि इस चोट की वजह से ही उनकी तबीयत बिगड़ी है।



ये भी पढ़ें...



धमतरी में 35 हाथियों का दल घूमते दिखा, कई गांवों में अलर्ट, हाथी-मानव द्वंद्व को रोकने के लिए वन अफसरों ने नई गाइडलाइन बनाई



वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था- ये आदमी कंकाल हो गया



सुप्रीम कोर्ट में वकील ने दी थी सेहत की जानकारी सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था। सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- सत्येंद्र जैन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं।



1 साल से नहीं खाया पका खाना

तिहाड़ जेल में पिछले एक साल से उन्होंने केवल फल खाया है। रेगुलर डाइट नहीं ली है। पका भोजन न लेने की वजह से उनको सीवियर मस्कुलर लॉस हुआ है। पिछले एक साल में सत्येंद्र जैन का करीब 35 किलोग्राम वजन कम हो गया है। सत्येंद्र जैन ने कोर्ट से कहा था कि वो धार्मिक परंपराओं का पालन कर रहे हैं और मंदिर गए बिना पका भोजन नहीं खाते हैं।



कोर्ट ने ED से मांगा जवाब



सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अपील की थी। ​​​​​​सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो चुकी हैं। जैन के वकील ने कहा था कि उन्हें वेकेशन बेंच में सुनवाई की छूट दी जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वेकेशन बेंच में जाने की परमिशन दी थी। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र की याचिका पर ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 


AAP leader Satyendra Jain money laundering case Satyendra Satyendra fell in Delhi Tihar Jail Satyendra Jain lost weight आप नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस सत्येंद्र दिल्ली तिहाड़ जेल में गिरे सत्येंद्र सत्येंद्र जैन का वजन हुआ कम