दिल्ली में आप विधायक ने विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां, बोले- पैसे लेकर दी जा रही नौकरी, जब शिकायत की तो मुझसे ही सेटिंग की

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली में आप विधायक ने विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां, बोले- पैसे लेकर दी जा रही नौकरी, जब शिकायत की तो मुझसे ही सेटिंग की

NEW DELHI. दिल्ली के रिठाला से आप विधायक मोहिंदर गोयल ने 18 जनवरी को सदन में रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां लहराईं। विधायक गोयल ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है। इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही होती है। 



आप विधायक मोहिंदर गोयल ने ये भी बताया कहा कि अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार का क्लॉज है कि 80% पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता। इसमें बड़े स्तर पर उगाही होती है। नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मचारियों को पूरे पैसे नहीं मिलते। ठेकेदार काफी पैसे खुद ले लेते हैं। कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में हड़ताल पर बैठे थे, वहां उनके साथ मारपीट हुई।  



मेरे साथ भी सेटिंग की- विधायक गोयल के आरोप



मोहिंदर गोयल ने इसकी शिकायत डीसीपी, मुख्य सचिव और लेफ्टिनेंट गवर्नर तक से की थी। उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें। मामले के खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि मुझे 15 लाख रिश्वत दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं। वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।



स्पीकर ने अब तक नहीं लिया कोई एक्शन



आप विधायक गोयल का कहना है कि ये जो नोट हैं, उन्हें रिश्वत के रूप में दिए गए हैं। मैं जान पर खेलकर ये सब कर रहा हूं। हालांकि, नोट लहराने के बाद तक  विधानसभा अध्यक्ष ने अभीतक कोई रिएक्शन नहीं दिया। हो सकता है कि वह दिल्ली पुलिस से उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहें और रिश्वतखोरी के इस मामले में जांच का आदेश भी दें। उधर, विधानसभा के अंदर हंगामे को लेकर बीजेपी के चार विधायकों अभय वर्मा, अजय महावर, ओपी शर्मा और अनिल वाजपेयी को मार्शल्स के जरिए बाहर कर दिया गया।



संसद में लहराए गए थे नोट



22 जुलाई, 2008 को बीजेपी के तीन सांसदों अशोक अर्गल, महावीर भागौरा और फग्गन सिंह कुलस्ते ने मनमोहन सरकार के विश्वासमत हासिल किए जाने के दौरान लोकसभा में एक करोड़ रुपए के नोटों की गड्डियां लहराकर सनसनी फैला दी थी। तीनों सांसदों ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के तत्कालीन महासचिव अमर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने विश्वास मत में हिस्सा नहीं लेने के बदले पैसे देने की पेशकश की थी। अमर सिंह और अहमद पटेल ने इन आरोपों से इनकार किया था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था।



 


नौकरी के लिए रिश्वत के आरोप आप विधायक मोहिंदर गोयल आरोप आप विधायक ने लहराए नोट दिल्ली विधानसभा में हंगामा AAP Govt News Allegation for Bribe for Job AAP MLA Mohinder Goyal Allegation AAP MLA Waved Wads Notes Delhi Assembly Caos आप सरकार न्यूज
Advertisment