यूपी के आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर बस ने मैक्स को मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा

उत्तर प्रदेश के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर भीषण हादसा हो गया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक बस ने मैक्स को जबरदस्त टक्कर मारी थी....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-06T201905.015
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के आगरा-अलीगढ़ बाईपास रोड पर मतई गांव के पास भीषण हादसा हो गया। इस घटना में रोडवेज बस (Roadways Bus ) ने मैक्स लोडर ( Max Loader ) को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य में लगने के निर्देश दिए है। वहीं एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। 

प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने सड़क हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्विवट करते हुए लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही हाथरस सड़क हादसे (hathras road accident ) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष ( PMNRF ) की ओर से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

 

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने आगरा-अलीगढ़ हादसे पर शोक जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर करते हुए कहा कि जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

मैक्स लोडर और रोडवेज में टक्कर

घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। SP निपुण अग्रवाल, सीओ हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।

मैक्स लोडर के उड़े पड़खच्चे

पुलिस के मुताबिक करीब 20 से अधिक सवारियों को लेकर मैक्स लोडर आगरा से अलीगढ़ ( Agra to Aligarh ) जा रहा था। आगरा अलीगढ़ बाईपास रोड पर मतई गांव के पास पीछे से आ रही बस ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर में बैठी सवारियां काफी दूर तक उछल गईं। लोडर के परखच्चे उड़ गए। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बचाव काम शुरू किया। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम नरेंद्र मोदी PMNRF 15 की मौत Road Accident आगरा-अलीगढ़ बाईपास Chief Minister Yogi Adityanath